बलिया : मतदाता जागरूकता अभियान

 


बलिया। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शिवराज स्मारक स्नाकोत्तर  महाविद्यालय रामपुर, रसड़ा में किया गया। यह कार्यक्रम उपजिला अधिकारी दीपशिखा के उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में जिन छात्र छात्राओं को जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो गई है उनको अपना नाम मतदाता सूची में पंजीकृत कराने के लिए कहा गया। साथ ही उन्हें इस बात के लिए भी जागरूक किया गया कि वे अपने परिवार में तथा गांव मोहल्ले में भी लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करते रहें। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को मतदाता बनने के लिए शपथ भी दिलाई गई ।विद्यार्थियों ने संकल्प लिया कि वे एक जागरूक मतदाता बनेंगे और बिना किसी भेदभाव के मतदान में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी के अतिरिक्त महाविद्यालय के प्राचार्य तथा शिक्षक गण उपस्थित थे।



Post a Comment

0 Comments