बलिया : नए मतदाताओं का हुआ सम्मान








बलिया। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत  कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय सीयर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें नए मतदाताओं को मतदान के बारे में जागरूक किया गया।

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी सीयर ने नए मतदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। उन्होंने नए मतदाताओं को शपथ भी दिलाई। नए मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। मतदाताओं ने संकल्प लिया कि वे अपने परिवार के लोगों के साथ मिलकर होने वाले विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करेंगे।

नए मतदाताओं ने कहा कि वे सभी प्रकार के भेदभाव से रहित होकर मतदान करेंगे और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सरकार का सहयोग करेंगे। निर्वाचन आयोग  द्वारा चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के क्रम में नए मतदाताओं को मतदाता लिस्ट में शामिल करना एक महत्वपूर्ण कार्य है क्योंकि चुनाव आयोग का कहना है कि इस बार नए मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में शामिल किया जाए जिससे महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ सके।



Comments