बलिया। उपजिलाधिकारी बैरिया द्वारा दिये गए निर्देशों के उपरांत 363 विधानसभा बैरिया के समस्त 399 बूथ पर स्वीप/मतदाता जागरूकता सम्बन्धी कार्यक्रम के तहत तहसील बैरिया के समस्त राजस्व कर्मचारियों द्वारा विधानसभा के प्रत्येक ग्राम में डोर टू डोर जाकर मतदाता को जागरूक करने का कार्य किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में ऐसे मतदाताओं पर विशेष फोकस किया जा रहा है जिनकी उम्र 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष हो जाएगी। जागरूकता कार्यक्रम के तहत जहाँ एक तरफ समस्त निवासियों को फॉर्म 6, फॉर्म 7 एवं फॉर्म 8 द्वारा क्रमशः परिवर्द्धन, अपमार्जन और विलोपन सम्बन्धी जानकारी दी गई वहीं प्रशिक्षण प्राप्त राजस्वकर्मियों द्वारा प्रत्येक परिवार के कम से कम एक सदस्य को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया ताकि कोई भी युवा मतदाता अपने वोट के अधिकार से वंचित ना रहे। विशेष प्रशिक्षण के दौरान मतदाताओं को "वोटर हेल्पलाइन ऐप" के प्रयोग के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई ताकि परिवर्द्धन ,अपमार्जन और संसोधन सम्बन्धी कार्य पेपरलेस तरीके से संपादित किया जा सके। स्वीप के तहत ही रेवती क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भोपालपुर पूर्वी में छात्रों द्वारा मतदाता जागरूकता रंगोली भी बनाई गई। इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय मून छपरा में छात्रों के मध्य चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी कराया गया।
0 Comments