मऊ। अटेवा मऊ के तत्वावधान में एनपीएस व निजीकरण भारत छोड़ो के उद्देश्य से एक पदयात्र सोनिधापा के मैदान से आज़मगढ़ मोड़ होते हुए रोडवेज स्थित स्वततंत्रा संग्राम सेनानी अलगू राय शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सम्पन्न हुई।
उक्त यात्रा 22 अक्टूबर को सम्पूर्ण प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर होने वाली पुरानी पेंशन बहाली व निजीकरण के विरोध में अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष व एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु के आह्वान पर हुई है। विदित जो कि इसके अगले कार्यक्रम के रूप में आगामी 21 नवम्बर को लखनऊ में शंखनाद रैली का आयोजन की सूचना है। मऊ में पदयात्र का नेतृत्व अटेवके आज़मगढ़ मण्डल के मण्डलीय मंत्री व पदयात्रा व 21 नवम्बर को लख़नऊ में आयोजित होने वाली शंखनाद रैली के आज़मगढ़ मण्डल के प्रभारी राजेश सिंह, अटेवा के जिला संयोजक नीरज राय व जिला महामंत्री बिरजु सरोज, संरक्षक श्यामसुंदर यादव, कोषाध्यक्ष अशुतोष सोनकर, जयराम यादव, विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर संघ के अध्यक्ष अंजनी सिंह, विवेक यादव, बेतन भोगी ऋण संघ के अध्यक्ष रामप्रभाव सिंह आदि ने किया।
उक्त पदयात्रा में प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष नित्य प्रकाश यादव, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष एंव प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णानंद राय, प्रथमिक अखण्ड प्रताप सिंह, सन्तोष यादव, रामविजय, गणेश सिंह, प्रमोद यादव, राजीव यादव, अखिलेश यादव, शैक्षिक महासंघ के रूपेश पाण्डेय, लेखपाल संघ अध्यक्ष पारस पासी, सफाई संघ के अध्यक्ष अजीत भारती, ब्लॉक अध्यक्ष लेखपाल संघ घोसी राजेश सिंह, सिंचाई विभाग के टीएन चौहान आदि लोग अपने समर्थकों के साथ पदयात्रा में कोविड मानकों का अनुपालन करते हुए, अनुशासित तरीके से होर्डिग, बैनर व नारा लगते हुए पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण का विरोध करते हुए देखे गए। ज्ञातव्य हो कि उक्त पदयात्र को प्रदेश के विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने अपना समर्थन दिया है।
addComments
Post a Comment