सफलता की कुंजी : इस बुरी आदत से जितनी जल्दी हो सके छुटकारा पा लेना चाहिए, नहीं तो जीवन हो जाता है बर्बाद

 


चाणक्य नीति कहती है कि ये जीवन अनमोल है. इसे सहेज कर रखना चाहिए. जीवन को सुदंर बनाने और इस निखारने के लिए निरंतर प्रयास करने चाहिए.

सफलता की कुंजी कहती है कि व्यक्ति को जीवन को लेकर सदैव गंभीर रहना चाहिए. मनुष्य का जीवन अनमोल और बहेत कीमती है. इसे सुदंर बनाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहने चाहिए. मनुष्य के जीवन का एक उद्देश्य होता है, उस उद्देश्य को पूरा करने का प्रयास करना चाहिए. जो व्यक्ति को जीवन के मोल को नहीं समझता है, वो अपने जीवन के साथ खिलवाड़ करता है. 

गीता में भगवान श्रीकृृष्ण कहते हैं कि मनुष्य का जीवन अनमोल है. ये बड़ी मुश्किल से प्राप्त होता है. इसे बेहतर बनाने का प्रयास करना चाहिए. जीवन में ऐसे कर्म यानि कार्य करने चाहिए कि व्यक्ति को लंबे समय तक याद रखा जाए, आने वाली पीढ़ियों के लिए उसका जीवन प्रेरणा प्रदान करे, समाज और राष्ट्र के विकास में उसका योगदान हो. व्यक्ति का जीवन स्वयं के लिए नहीं दूसरों के लिए भी है. इस जिम्मेदारी को समझने का प्रयास करना चाहिए. ज्ञान से दूसरों को भी लाभ प्रदान करना चाहिए, ताकि ये धरती सुदंर बनी रहे.

सफलता की कुंजी का कहती कि अच्छी आदतें व्यक्ति को देर से प्रभावित करती है, जबकि बुरी आदतें व्यक्ति को बहुत जल्द प्रभावित करती हैं. इन बुरी आदतों से बचना बहुत जरूरी है. जो व्यक्ति इन बुरी आदतों से दूर रहता है, उसका जीवन सफल और सार्थक हो जाता है. सफलता की कुंजी कहती है कि व्यक्ति को इन आदतों को कभी नहीं अपनाना चाहिए.

नशा- सफलता की कुंजी कहती है नशा सबसे खतरनाक आदतों में से एक है. जिस व्यक्ति ने इस आदत को अपना लिया, उसके पास से मां सरस्वती और लक्ष्मी जी की कृपा भी चली जाती है. ऐसे व्यक्ति का जीवन किसी के काम नहीं आता है. नशा करने से सेहत का ही नाश नहीं होता है, व्यक्ति की बुद्धि और गुणों का भी नाश होता है. सफलता की कुंजी कहती है नशा सिर्फ नशा करता है.




Comments