गरुड़ पुराण : हर व्यक्ति को याद रखनी चाहिए ये 4 बातें, लोक-परलोक दोनों में सद्गति मिलती है…


गरुड़ पुराण में जीवन जीने के सही तरीके के बारे में भी बताया गया है. माना जाता है कि इसमें लिखी सभी बातें स्वयं भगवान विष्णु ने अपने मुंह से बताई हैं. यदि व्यक्ति इन बातों का अनुसरण कर ले, तो तमाम स्थितियों से बच सकता है.


गरुड़ पुराण के अधिष्ठात देव भगवान विष्णु है. कहा जाता है कि इस पुराण में लिखी बातें स्वयं नारायण ने बताई हैं. गुरड़ पुराण में नारायण ने व्यक्ति के जन्म से लेकर मृत्यु, मृत्यु के बाद की स्थितियों और पुनर्जन्म तक की स्थितियों का वर्णन किया है. मान्यता है कि किसी की मृत्यु के पश्चात यदि घर में गरुड़ पुराण का पाठ कराया जाए तो मरने वाले को नर्क की यातनाओं से मुक्ति मिल जाती है और सद्गति प्राप्त होती है.

वहीं जो लोग जीवित हैं, उनके जीवन की दशा में सुधार होता है क्योंकि गरुड़ पुराण में जीवन जीने के सही तरीके के बारे में भी बताया गया है. यही वजह है कि गरुड़ पुराण को अब महापुराण की संज्ञा दी जाती है. गरुड़ पुराण में कई ऐसी बाते बताई गई हैं जिन्हें अपनाकर व्यक्ति अपने जीवन को सफल बना सकता है, इससे उसे लोक-परलोक दोनों में सद्गति मिलती है.

1. गरुड़ पुराण में बताया गया है कि अपने दिन की शुरुआत हमेशा भगवान का नाम लेकर करनी चाहिए. जो व्यक्ति ऐसा करता है, उसके साथ भगवान का आशीर्वाद बना रहता है और वो हर कार्य में सफलता प्राप्त करता है. विष्णु भगवान जगत के पालनहार हैं. यदि ​नियमित रूप से उन्हें याद करके दिन की शुरुआत की जाए तो जीवन में किसी सुख, समृद्धि आदि किसी चीज की कमी नहीं रहती. लेकिन पूजा किसी स्वार्थ से नहीं समर्पण से की जानी चाहिए.

2. एकादशी का व्रत शास्त्रों में बहुत श्रेष्ठ बताया गया है. गरुड़ पुराण में भी इस व्रत का जिक्र किया गया है. यदि व्यक्ति जीवन में एकादशी का व्रत पूरी निष्ठा और भक्ति से करे, तो वो जीवन के सभी सुख प्राप्त करता है और मृत्यु के बाद मोक्ष की ओर अग्रसर हो जाता है. ये व्रत व्यक्ति के सभी पापों का अंत कर देने वाला है.

3. गंगा नदी की पवित्रता का बखान शास्त्रों में भी किया गया है. साथ ही इसे व्यक्ति को तारने वाली नदी कहा गया है. घर में हर किसी को गंगा जल रखना चाहिए. रोजाना घर में गंगा जल का छिड़काव करना चाहिए. किसी भी शुभ काम पर जाते समय मां गंगा का ध्यान ​करें और अपने ऊपर गंगा जल का छिड़काव जरूर छिड़काव करें.

4. तुलसी को मोक्षदायक बताया गया है. कहा जाता है कि मृत्यु के समय अगर तुलसी का पत्ता मुंह में रख दिया जाए तो व्यक्ति को परम धाम प्राप्त होता है क्योंकि तुलसी भगवान विष्णु को अति प्रिय है. इसलिए हर व्यक्ति को रोजाना तुलसी का पौधा घर में रखना चाहिए और नियमित रूप से इसमें जल देना चाहिए और तुलसी के नीचे दीपक जलाना चाहिए.

(यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)




Comments