चीन में कोरोना ने फिर मचाया हाहाकार, कई शहरों में लगा लॉकडाउन


हम तो भूल ही गए थे उस खौफनाक मंजर को जिसने कभी हमारा दिल दहला कर रख दिया था। हम तो भूल ही गए थे उस लम्हें को जब हमें अपनों से जुदा होना पड़ा था। हम तो भूल ही गए थे उस लम्हों को जब आंखों में अश्कों ने अपना दरिया और खौफ ने दिल में अपना आशियाना बना लिया था, लेकिन शायद इसे खुदा का फजल ही कहें या हमारी खुद की संजीदगी का नतीजा या हमारे चिकित्सकों की कड़ी मेहनत  कि आहिस्ता-आहिस्ता ही सही लेकिन कोरोना का कहर कम होता गया। संक्रमण के मामले कम होते गए और हमारी जिंदगी पहले जैसी होती ही जा रही थी कि खबर आई कि कोरोना ने एक बार फिर से सिर उठाना शुरू कर दिया है। एक बार फिर कोरोना ने तहलका मचाना शुरू कर दिया है। हालिया स्थिति इस बात की बिल्कुल संकेत देती है कि अगर हमने अपनी गफलत भरी अदा पर रोक न लगाई तो एक तो फिर से हमें भी उस खौफनाक मंजर से रूबरू होना पड़ सकता है।

बिल्कुल…अगर आपको यकीन न हो तो आप चीन को ही देख लीजिए… वही चीन जिसे अगर कोरोना का प्रणेता कहा जाए, तो गलत नहीं होगा। खबर चीन से है कि कोरोना ने वहां सिर उठाना शुरू कर दिया है। आलम यह है कि वहां के कई शहर लॉकडाउन की जद में आ चुके हैं। आपको यह जानकर अब सतर्क हो जाना चाहिए चीन की राजधानी बीजिंग में अब तक 12 मामले सामने आ चके हैं। वहीं, चीन के कई शहरों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने शुरू हो चुके हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए वहां की सरकार लोगों के घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा चुकी है। सरकार का साफ कहना है कि हम बीते दिनों कोरोना से उपजी भयावह स्थिति से सबक लेते हुए निर्धारित नियमों में ढिलाई बर्दाश्त नहीं करेंगे। वहीं, चीन के इनर मंगोली में 150 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। चीन में कोरोना के कहर का अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते हैं कि वहां के 11 शहरों में कोरोना फैल चुका है।

बीजिंग की हालिया स्थिति

वहीं, अगर चीन की राजधानी बीजिंग की हालिया स्थिति के बारे में बात करें, तो वहां अब तक 12 मामले सामने आ चुके हैं, क्योंकि बीजिंग चीन की आर्थिक राजधानी माना जाता है। आर्थिक गतिविधियों का केंद्र बिंदू माना जाता है, इसलिए देश की आर्थिक गतिविधियों के सुचारू संचालन के लिए सरकार लोगों को नेगेटिव रिपोर्ट संग घरों से बाहर निकलने की मंजूरी दे चुकी है। वहीं, जिन लोगों की तबीयत नसाज बनी हुई है, उन्हें घर से निकलने की मनाही रहेगी और जो कोई इन नियमों की नाफरमानी करेंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने से गुरेज नहीं किया जाएगा।

इन शहरों में बढ़ रहा संक्रमण

यहां हम आपको बताते चले कि चीन के कई शहरों में कोरोना ने सिर उठाना शुरू कर चुका है, जिसमें इनर मंगोलिया, गांसु, निंग्जिया और गुइझोउ समेत कई शहरों में कोरोना के फैलने की खबर है। ऐसे में अब आगे चलकर कोरोना  का कहर क्या कुछ रूख अख्तियार करता है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन उससे पहले हम आपको भारत में कोरोना की स्थिति के बारे में बताएं चलते हैं।

भारत में कोरोना की स्थिति

वहीं, अगर भारत में कोरोना की स्थिति की बात करें, तो यहां वैक्सीनेशन के परिणामस्वरूप कोरोना का कहर कम होता जा रहा है। भारत 100 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने की उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल कर चुका है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कह दिया था कि अगर वैक्सीनेशन होने का यह मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि कोरोना का कहर खत्म हो चुका और हम नियमों के प्रति लापरवाही बरतेंगे। उन्होंने साफ कह दिया है कि हमें कोरोना नियमों के प्रति अभी संजीदगी बरतनी होगी।

साभार-newsroom post




Comments