कोरोना योद्धा पद्मश्री जितेंद्र सिंह "शंटी" को मिलेगा आचार्य द्विवेदी सम्मान




आचार्य स्मृति दिवस :-

-फिरोज गांधी कालेज सभागार में आयोजित होगा 7 नवंबर को समारोह

-समिति ने बैठक कर लिए निर्णय, कार्यक्रम को भव्य बनाने की शुरू हुईं तैयारियां

रायबरेली। हिंदी के युग प्रवर्तक आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी की स्मृति में इस वर्ष 7 नवंबर को कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम में कोरोना महामारी से लोगों की जान बचाने वाले देश के पांच कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया जाएगा। आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी युग प्रेरक सम्मान नई दिल्ली के कोरोना योद्धा पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी को प्रदान किया जाएगा।

आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति की स्थानीय प्लीजेंट व्यू होटल में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया। अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने बताया कि कोरोना ने देश को काफी नुकसान पहुंचाया। लाखों जान को क्षति पहुंचाई। कोरोना संकट को देखते हुए इस बार देश के कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने पर सहमति बनी। 

 महामंत्री अनिल मिश्र ने बताया कि आचार्य द्विवेदी युग प्रेरक सम्मान नई दिल्ली के पद्म श्री जितेन्द्र सिंह "शंटी", डॉ राम मनोहर त्रिपाठी लोक सेवा सम्मान महाराष्ट्र के कोरोना योद्धा दंपति राहुल तिवरेकर और श्रीमती श्रद्धा श्रंगारपुरे प्रदान किया जाएगा। 

कोषाध्यक्ष विनय द्विवेदी ने बताया कि प्रभाष जोशी स्मृति सम्मान कोरोना चेकिंग के दौरान निहंगो के हमले में घायल हुए पंजाब पुलिस के दरोगा हरजीत सिंह गिल और शिवानंद मिश्र लाले सम्मान मणिपुर के मथनमी हुंग्यो को दिया जाएगा। लखनऊ में कोरोना संक्रमित शवों का अंतिम संस्कार कराने वाली योद्धा श्रीमती वर्षा वर्मा का नागरिक अभिनंदन होगा। इन सभी को संस्था की ओर से प्रतीक चिन्ह, अंग वस्त्र के साथ ही नेक कार्य को जारी रखने के लिए नकद राशि प्रदान की जाएगी।

बैठक में रघुनाथ प्रसाद द्विवेदी, राकेश तिवारी, लल्लन मिश्रा, राजीव भार्गव विनोद शुक्ला, सुनील ओझा, अमर द्विवेदी, सुधीर द्विवेदी, ठाकुर प्रसाद सिंह चंद्रमणि बाजपेई, राजेश वर्मा, अमित सिंह, श्रीकांत अवस्थी, करुणा शंकर मिश्रा अभिषेक द्विवेदी, नीलेश मिश्रा, राजेश दुबे, स्वतंत्र पांडे आदि मौजूद रहे।

इन्हें भी किया जाएगा सम्मानित :

-महाराष्ट्र के कोरोना योद्धा श्रद्धा श्रंगारपुरे और राहुल तिवरेकर को डॉ राम मनोहर त्रिपाठी लोक सेवा सम्मान 

-पंजाब पुलिस के दरोगा हरजीत सिंह गिल को मिलेगा प्रभाष जोशी स्मृति सम्मान

-मणिपुर के कोरोना योद्धा मथनमी हुंग्यो शिवानंद मिश्र "लाले" सम्मान 

-लखनऊ की श्रीमती वर्षा वर्मा का नागरिक अभिनंदन

आचार्य पथ स्मारिका का होगा विमोचन :

रायबरेली। आचार्य स्मृति दिवस समारोह में "आचार्य पथ" स्मारिका का विमोचन भी होगा। संपादक आनंद स्वरूप श्रीवास्तव ने बताया कि स्मारिका का काम पूरा हो चुका है। यह प्रिंटिंग प्रेस भेजी जा चुकी है। स्मारिका में पहले की तरह आचार्य द्विवेदी पर केंद्रित सामग्री के अतिरिक्त अन्य साहित्यकारों पर भी लेख समाहित किए गए हैं।



Comments