बलिया। मुख्य राजस्व अधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने बताया है कि जिले में विकास दीपोत्सव का आयोजन 28 अक्टूबर से 04 नवम्बर तक प्रदेश के समस्त नगर निगमों एवं समस्त नगर पालिका परिषदों में आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में शहरी पथ विकेताओं, ओ0डी0ओ0पी0 के उत्पाद तथा डूडा के स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों के स्टाल मुख्य आकर्षण होंगे। इस मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य पथ विक्रेताओं को आय बढ़ाने का अवसर उपलब्ध कराने के साथ-साथ उनके उत्पादों को बढाने के लिए समुचित प्लेटफार्म उपलब्ध कराना है। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम यथा-मैजिक शो, नुक्कड़ नाटक, कठपुतली, स्थानीय कौशल एवं कला का प्रदर्शन किया जायेगा। मेले में फूडकोर्ट, फन जोन तथा सेल्फी प्वाइण्ट आकर्षण का केन्द्र होंगे। मेले की अवधि में कोविड-19 प्रोटोकाल तथा अन्य संक्रामक रोगो से बचाव के लिए समुचित उपाय किये जायेंगे। मेले के दौरान स्वच्छता कर्मियों, स्वनिधि योजना से लाभान्वित स्ट्रीट वेण्डर्स, स्वयं सहायता समूहों तथा स्वनिधि मित्रों को सम्मनित भी किया जायेगा और अन्य नगर निगमों एवं नगर पालिकाओं में आयोजित होने वाले मेले का शुभारम्भ विशिष्ट महानुभावों द्वारा किया जायेगा।
0 Comments