वाराणसी मंडल पर औड़िहार-डोभी 21 किमी लम्बे रेल खंड का दोहरीकरण के विद्युतीकरण कार्य का कल रेल संरक्षा आयुक्त करेंगे निरीक्षण

वाराणसी 03 अक्टूबर, 2021; पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर औड़िहार-डोभी 21 किमी लम्बे  रेल खंड का दोहरीकरण के विद्युतीकरण कार्य 25000 Kwh (25 के वी) क्षमता की विद्युत लाइन के साथ पूर्ण हो चुका है। कल 04, अक्टूबर, 2021 को मो० लतीफ़ खान/रेल संरक्षा आयुक्त, उत्तर पूर्वी सर्किल, लखनऊ इस दोहरीकृत सह विद्युतीकृत लाइन एवं रेल खण्ड का निरीक्षण कर इसकी संरक्षा परखेंगे। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक/वाराणसी श्री रामाश्रय पाण्डेय  समेत मुख्यालय गोरखपुर एवं वाराणसी मंडल के वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित रहेंगे। रेल संरक्षा आयुक्त कल सुबह डोभी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद 10 बजे मोटर ट्राली से डोभी-औड़िहार रेल खण्ड पर  दोहरीकरण के निमित्त बनी नई लाइन का गहन परीक्षण करेंगे। इस दौरान इस खण्ड में पड़ने वाले कर्वेचर, पुल-पुलिया, सिगनलों, सूचना बोर्डों,पावर सब स्टेशन, ओवर हेड ट्रैक्शन एवं समपार फाटकों का भी निरीक्षण  करेंगे। 

संरक्षा परिक्षण के उपरान्त औड़िहार से डोभी की नई दोहरीकृत एवं विद्युतीकृत लाइन पर विद्युत इंजन से स्पीड ट्रायल भी किया जायेगा। निरीक्षण के उपरान्त अधिकतम गति से नवनिर्मित दूसरी विद्युतीकृत लाइन पर रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा गति परीक्षण किया जायेगा।

औड़िहार-डोभी के मध्य रेलवे ट्रैक के आस पास रहने वाली जनता को सूचना दी जाती है कि कल से इस खण्ड की नई दोहरीकृत लाइन को चालू  समझें और रेलवे ट्रैक तथा ओवर हेड लाइन से सुरक्षित दूरी बनाये रखें क्यूँकी कल से नई दोहरीकृत लाइन के ओवर हेड लाइन में 25000 किलोवाट की हाई वोल्टेज डी.सी. करेन्ट प्रवाहित होने लगेगी।

साथ ही आम जनता से अनुरोध है कि अपनी सुरक्षा हेतु वे स्वयं, अपने बच्चों एवं अपने मवेशियों को रेलवे ट्रैक पर न आवें न आने दें। 

*अशोक कुमार* 

जन सम्पर्क अधिकारी, वाराणसी। 



Post a Comment

0 Comments