राष्ट्रीय वयोश्री योजना के लिए निःशुल्क कराये पंजीकरण
बलिया। भारत सरकार के अधीन आर्थिक एवं शारीरिक/रूप से कमजोर बीपीएल श्रेणी नागरिकों को वृद्धावस्था से सम्बन्धित किसी भी प्रकार दिव्यांगता/शारीरिक रूप से कमजोर वरिष्ठ नागरिकों को नित्यजीवन सहायक उपकरण निःशुल्क उपलब्ध कराने हेतु भारत सरकार की राष्ट्रीय वयोश्री योजना लागू की गयी है। इच्छुक लाभार्थी किसी भी निकटतम जन सेवा केन्द्र से निःशुल्क पंजीकरण करा सकते है। राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अन्तर्गत वरिष्ठ नागरिकों के पंजीकरण के लिए इन दस्तावेजों की आवश्यकता है। जिसमें इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए भारत का वरिष्ठ नागरिक (60 वर्ष और उससे अधिक हो), पात्रता के लिए जिला प्राधिकरण से प्रमाण पत्र, बीपीएल राशन कार्ड, मनरेगा कार्ड, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धापेंशन योजना या राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम अथवा राज्य/केन्द्रशासित प्रदेश की किसी अन्य पेंशन योजना के तहत बीपीएल श्रेणी से सम्बन्धित वरिष्ठ नागरिकों के लिए वृद्धापेंशन प्राप्त करने का प्रमाण पत्र, विकलांगता पेंशन कार्ड एवं बीपीएल श्रेणी के अलावा अन्य वरिष्ठ नागरिक जिनकी सभी स्रोतों से मासिक आय रूपये 15 हजार प्रति माह से कम व राजस्व विभाग, मा0 सांसद/मा0 विधायक एवं ग्राम प्रधान द्वारा प्रदत्त आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सकते है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया है कि राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अन्तर्गत सहायक उपकरण/कृत्रिम अंग, कृत्रिम दांत, चश्मा, कान की मशीन, व्हील चेयर, ट्राई साईकिल एवं अन्य उपकरण प्राप्त किये जाने हेतु निम्न स्थानों पर शिविर/तिथिवार निर्धारित किया गया है। जिसमें विकास खण्ड़ गडवार में 20 अक्टूबर को, विकास खण्ड़ सोहाव में 21 को, रामशाला चितबड़ागांव में 22 को, बीका भगत का पोखरा रतसड़ में 23 को, जूनियर हाई स्कूल फेफना में 24 को, श्री अन्नू राय इण्टर कालेज चौरा में 25 को, प्राथमिक विद्यालय पाठशाला नम्बर-01 सागरपाली में 26 को, सिद्धेश्वरनाथ इण्टर कालेज कोटवा नारायनपुर में 27 को, प्राथमिक विद्यालय सिंहाचवर में 28 को, हनुमान मन्दिर के पास अलावलपुर में 29 को, प्राथमिक विद्यालय नरही-01 में 30 अक्टूबर को, स्वामी शहजानन्द पार्क भरौली में 31 को, जूनियर हाई स्कूल पचखोरा में 01 नवम्बर को, ठाकुर जी के मन्दिर पर अजोरपुर में 02 नवम्बर को एवं विश्वनाथ सिंह विद्यालय पिपरा लक्ष्मणपुर में 03 नवम्बर को शिविर/कैम्प का आयोजन किया गया है।
0 Comments