इन आदतों वाले इंसान के साथ कभी खुश नहीं रह सकते आप! सोच-समझकर करें शादी


कहते हैं कि कोई भी परफेक्ट नहीं होता इसलिए रिलेशनशिप में साथ निभाने के लिए एक-दूसरे के साथ कुछ न कुछ एडजेस्ट जरूर करना होता है। सभी पार्टनर एक-दूसरे की आदतों को समझते हुए एडजेस्ट करते ही हैं लेकिन फिर भी कुछ आदतें ऐसी होती हैं, जिनके साथ एडजेस्ट करना मुश्किल होने के साथ आपके फ्यूचर के लिए भी खतरनाक है।पार्टनर में मौजूद इन आदतों के साथ आपका रिश्ता खुशी-खुशी नहीं चल सकता।ऐसे में आपके पार्टनर में भी अगर ये आदतें हैं, तो उनसे खुलकर बात करें, वरना दूरी बना लेना ही अच्छा है।

हमेशा कमियां देखना : कमियां हर इंसान में होती है लेकिन कभी-कभी कमियां इंसान के नजरिए में भी होती है।अगर आपका पार्टनर हमेशा आप में कमियां ही नोट करता रहता है, तो एक दिन उसकी यह बातें आपको अंदर से उदास कर देगी और आप आत्मविश्वास खोने लग जाएंगे।

दूसरों के सामने आपकी बुराई : जब दो लोग रिलेशनशिप में होते हैं, तो उनके बीच कई बातें होती हैं।इनमें से कुछ बातें बुरी लगने वाली भी हो सकती है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि किसी और से बुराई की जाने लगे।ऐसा करने वाला इंसान कभी भी आपके करीब नहीं हो पाएगा।सीधी-सी बात है कि ऐसे पार्टनर पर भरोसा नहीं किया जा सकता।

दूसरों के प्रति सेक्सुअली अट्रैक्ट होना : पार्टनर के साथ प्यार के साथ ही वफादारी भी चलती है।दुनिया में कई चेहरे सुंदर, स्मार्ट हो सकते हैं।उन्हें देखना या तारीफ करना गलत नहीं है लेकिन पार्टनर के सामने या उसकी गैर-मौजूदगी में किसी को घूरते रहना या सेक्सुअली अट्रैक्ट होना आपके लिए सिग्नल है कि मौका मिलने पर वह इंसान आपको धोखा भी दे सकता है।ऐसे पार्टनर से दूरी भली

आपकी कामयाबी से चिढ़ना : बहुत से लोग होते हैं, जो पार्टनर की कामयाबी को आसानी से डाइजेस्ट नहीं कर पाते।उन्हें लगता है कि अगर उनका पार्टनर उनसे आगे निकल रहा है, तो इससे उनकी वैल्यू कम होती जाएगी।जिसकी वजह से वे मन ही मन कॉम्पिटिशन करने लगते हैं।

अटेंशन की भूख : अपनी तारीफ हर किसी को पसंद होती है लेकिन हमेशा अटेंशन की भूख होना या फिर पार्टनर की ओर से मिलने वाली तारीफों को नजरअंदाज करके दूसरों लोगों से अटेंशन की उम्मीद लेकर उन्हें इम्प्रेस करने के हथकंडे करने वाला इंसान मैच्योर नहीं हो सकता।ऐसा व्यक्ति पार्टनर बनकर आपको कमतर ही फील कराएगा।

छोटी-छोटी चीजें पाने के बाद अंहकार : जिंदगी में कई चीजों को पाने की लालसा होती है लेकिन उन चीजों को पाने के लिए मेहनत तो जरूरी ही है।साथ ही उन चीजों को पाने के बाद जमीन पर पैर टिकाए रखना भी बेहद जरूरी है।आपको अगर ऐसा लगे कि कुछ मिलते के साथ आपका पार्टनर खुद को सबकुछ समझकर अंहकार से भर गया है या उसके स्वभाव में कोई बदलाव आ गया है, तो ऐसे पार्टनर से दूरी बना लें। आगे चलकर आपको ऐसे इंसान के साथ परेशानी के अलावा और कुछ नहीं मिलेगा।

साभार- हिन्दूस्तान




 


Comments