सरकार की शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्यो में किसी भी प्रकार की ढिलाई शिथिलता न बरतें : श्री केशव प्रसाद मौर्य

 


निर्माण व विकास कार्यो को युद्ध स्तर पर करे पूर्ण : उपमुख्यमंत्री, श्री केशव प्रसाद मौर्य 

लखनऊः14 सितंबर, 2021। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस रायबरेली में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव सहित जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिये कि सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं वाले विकास व निर्माण कार्यो में किसी भी प्रकार की ढिलाई व शिथिलता किसी भी स्तर पर न बरती जाए। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं से जुड़े  अधिकारियों को निर्देश दिये कि चल रहे कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करे। कहा कि जिन कार्य की सम्पूर्ण धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है  परन्तु कार्यो को पूर्ण नहीं किया गया है उन्हें शीर्ष प्राथमिकता तत्काल पूर्ण करने के साथ ही गुणवत्ता व मानक पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने सड़कों के गढ्ढा मुक्त करने के निर्देश दिये। निर्माणाधीन विद्यालय, अस्पताल, थाना आदि अन्य परियोजनाओं के कार्यो को तत्काल पूर्ण किया जाए। इसके अलावा सम्भावित तृतीय फेस कोविड-19 कोरोना संक्रमण महामारी को दृष्टिगत रखते हुए बचाव, जागरूकता, वैक्सीनेशन आदि स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करते हुए कार्य किया जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि लक्ष्य से ज्यादा कोरोना वैक्सीनेशन करने का प्रयास करें तथा लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक भी किया जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत तेजी से आवासों का निर्माण कराये। निर्माण व विकास के कार्यो में गुणवत्ता व मानक में किसी भी प्रकार की अनदेखी न होने दें। लक्ष्य के अनुरूप आवासों का निर्माण तथा नियमित मॉनिटरिंग का कार्य भी किया जाए। इसके अलावा उपमुख्यमंत्री ने अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। 

इस मौके पर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या को जनपद के कराये गये निर्माण व विकास कार्यो की विस्तार से जानकारी दी, बैठक में जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। 

बी एल यादव

 सूचना अधिकारी। 



Comments