रायबरेली एम्स में उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने हिन्दी दिवस पखवाड़े का बंटन दबाकर किया शुभारम्भ

 






हिन्दी भाषा भारत को एक सूत्र में पिरोने के साथ ही राष्ट्रीय एकता अखण्डता को मजबूती भी प्रदान करती है : उपमुख्यमंत्री

108 करोड़ की लागत से रायबरेली में बनाया जाएगा आर0 ओ0 बी0।

रेल उपरिगामी सेतु बन जाने से एम्स जाने वाले मरीजों को भी नहीं होगी  कोई असुविधा ।

जाम की समस्या से मिलेगी पूरी तरह से निजात : श्री केशव प्रसाद मौर्या                    

लखनऊः14 सितम्बर, 2021। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि हिन्दी भाषा ,एक भाषा ही नही बल्कि हमारी पहचान भी है। हमे जीवन के सभी क्षेत्रों में हिन्दी भाषा का अधिक से अधिक प्रयोग करते  हुये कार्य करना चाहिए। हिन्दी भाषा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी बोले जाने वाली भाषा है और देश की संस्कृति का प्रतिनिधित्व भी करती है। यह उद्गार उपमुख्यमत्री केशव प्रसाद मौर्या ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायबरेली के सभागार में हिन्दी दिवस पखवाड़े के उद्घाटन अवसर पर कही। उपमुख्यमंत्री ने आयोजित समारोह का मुख्य अतिथि रूप में हिन्दी पखवाड़े का रिमोट का बंटन दबाकर व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम शुभारम्भ किया। उद्घाटन के अवसर पर युवा खेल मंत्रालय के सदस्य शतरूद्र प्रताप सिंह, एमएलसी उमेश द्विवेदी, एम्स के अधिशाषी अधिकारी प्रो0 डा0 अरविन्द्र राजवंशी, आदि प्रमुख  लोग मौजूद रहे। 

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा हिन्दी भाषा के बढ़ावा व प्रचार प्रसार के लिए अनेक महत्वपूर्ण योजनाओं व कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। हिन्दी भाषा की प्रशंसा करते हुए कहा कि हिन्दी भाषा भारत को एक सुत्र में पिरोने का काम कर रही है जिससे राष्ट्रीय एकता अखण्डता में मजबूती के साथ ही भाई चारे में भी वृद्धि होती है।  

उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य रायबरेली में मुंशीगंज -डलमऊ रोड पर रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे ओवरब्रिज बनाए जाने की घोषणा की है ।इस रेलवे ओवर ब्रिज की आंकलित लागत रु० 108 करोड़ है ।उन्होंने कहा कि इससे जाम की समस्या से  निजात तो मिलेगी ही, साथ ही एम्स जाने वाले मरीजों को भी कोई असुविधा नहीं होगी और यातायात बाधित नहीं होगा।

बी एल यादव 

सूचना अधिकारी। 



Comments