रेलवे सुरक्षा बल द्वारा यात्रियों को सुरक्षा व सहायता प्रदान करने के लिए निरन्तर प्रयासरत


गोरखपुर 09 सितम्बर, 2021: रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है। इसी क्रम में 08 सितम्बर, 2021 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, गोरखपुर के बल सदस्य को गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म सं. 01 पर गश्त के दौरान दो लड़के आयु 10 एवं 15 वर्ष लावारिस हालत में मिले। पूछताछ के उपरान्त दोनों लड़को चाईल्ड लाइन, गोरखपुर को सुपुर्द कर दिया गया। 

08 सितम्बर, 2021 को गाड़ी सं. 02565 में रेलवे सुरक्षा बल एस्कोर्ट पार्टी को गाड़ी में एक लड़की 15 वर्ष लावरिस हालत में मिली। पूछताछ के उपरान्त लड़की लालावती मुंशी निराश्रित बालिका आश्रम, गोमतीनगर को सुपुर्द कर दिया गया। 08 सितम्बर, 2021 को गाड़ी सं. 02243 में रेलवे सुरक्षा बल एस्कोर्ट पार्टी को गाड़ी में एक लड़का 15 वर्ष लावरिस हालत में मिला। पूछताछ के उपरान्त लड़के को चाइल्ड लाइन, कन्नौज को सुपुर्द कर दिया गया। 08 सितम्बर, 2021 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, फर्रूखाबाद के बल सदस्य को फर्रूखाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म सं. 05 पर गष्त के दौरान एक लड़की आयु 15 वर्ष लावारिस हालत में मिले। पूछताछ के उपरान्त लड़की को चाईल्ड लाइन संस्था वन स्टाप सेन्टर जिला चिकित्सालय, फर्रूखाबाद को सुपुर्द कर दिया गया। 08 सितम्बर, 2021 को गाड़ी सं. 02537 में रेलवे सुरक्षा बल एस्कोर्ट पार्टी को गाड़ी में एक महिला 20 वर्ष लावरिस हालत में मिली। पूछताछ के उपरान्त महिला के परिजनों को सूचित किया गया। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर परिजनों के उपस्थित होने पर महिला को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। 08 सितम्बर, 2021 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट एवं अपराध आसूचना शाखा, गोण्डा के बल सदस्यों को 02 अदद रेल लाईन का टुकड़ा एवं 14 अदद रेल लारन के नीचे लगने वाला प्लेट को चोरी कर रिक्षा पर ले जाते समय तीन व्यक्ति को पकड़ा गया। पकड़े गये व्यक्ति के विरूद्व रेल अधिनियम के तहत कार्यवाही कर मुकदमा पंजीकृत किया गया।

(पंकज कुमार सिंह)

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी

सम्पादक/ब्यूरो प्रमुख, गोरखपुर।









Comments