बलिया : जनपदीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न


बलिया। जनपदीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी रामआसरे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव ने बैठक में उपस्थित हुये सभी का स्वागत करते हुये बैठक के मुख्य उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। समिति के सदस्यों ने बिन्दुवार एजेण्डों पर चर्चा करते हुये अपने-अपने विचार रखे। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जनपद में लगातार निगरानी की जा रही है तथा विशेषकर दूध बिक्रेताओं पर नजर रखी जा रही है। कोविड महामारी के दृष्टिगत विभाग द्वारा चलाये जा रहे जनजागरूकता  कार्यक्रम प्रयासों की चर्चा की गयी। 

श्री दीपक ने बताया कि विभाग के अधिकारियों ने अप्रैल से जून 2021 के मध्य किराना व्यवसासियों को कोविड बचाव के निर्देशों का पालन करते हुये आम जनमानस को आवश्यक खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने में अपना पूर्ण योगदान दिया। FSSAI नई दिल्ली द्वारा प्रदत सचल खाद्य जाँच प्रयोगशाला द्वारा मौके पर ही आमजनता एवं खाद्य विक्रेताओं के नमूनें की नि:शुल्क जाँच कराकर त्वरित रिपोर्ट प्रदान करने की व्यवस्था की समस्त सदस्यों ने प्रशंसा की। अभिहित अधिकारी श्री महेन्द्र ने बताया कि सरसों तेल में किसी अन्य तेल की व्लेंडिंग (मिलावट) तथा खुला सरसों तेल पुर्णतया प्रतिबन्धित कर दिया गया तथा इस प्राविधान का पालन न करने वाले के विरूध्द विधिक कार्यवाही की जायेगी। 

श्री महेन्द्र ने सदस्यों को यह भी अवगत कराया कि दिनांक 01 अक्टूबर 2021 से प्रत्येक खाद्य विक्रेताओं को अपने बिल व बाउचर पर FSSAI लाइसेंस नम्बर विधिक रूप से अंकित करना अनिवार्य कर दिया गया है। समिति के सदस्य श्री प्रदीप शुक्ला ने नकली अथवा अपमिश्रित खाद्य व औषधि विक्रय करने वालों के नमूंनें फेल होने पर उनका नाम विभाग द्वारा सार्वजनिक करने का सूझाव दिया जिस पर सभी उपस्थित सदस्यों ने सहमति जतायी। विभाग के अधिकारी ने बताया कि नकली दवा अथवा मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वालों की सूचना देने वालों को विभाग सम्मानित करेगा। श्री दीपक ने FSSAI  की महत्वाकाक्षी योजना ईट राइट इनिशिएटिव के क्रियान्वयन हेतु अधिशासी अधिकारी नगरपालिका बलिया तथा रसड़ा से अपेक्षित सहयोग की अपिल की। 

सभा की अध्यक्षता कर रहे अपर जिलाधिकारी ने सुझाव दिया कि समस्त तहसीलों एवं नगरपालिका क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा के महत्वपूर्ण विन्दुओं को प्रिंट कराकर प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शित करे।



Comments