वाराणसी, 18 सितम्बर, 2021; यात्री सेवा समिति द्वारा आज 18 सितम्बर, 2021 शनिवार को वाराणसी मंडल के वाराणसी सिटी स्टेशन पर यात्रियों हेतु उपलब्ध सुविधाओं तथा यात्री सुविधा विकास कार्यों का गहन निरीक्षण किया। यात्री सेवा समिति के चेयरमैन श्री रमेश चन्द्र रत्न सेवा समिति के सदस्यों श्री सुरेन्द्र भगत, श्री यतीन्द्र सिंह एवं श्री राम किशन के साथ पूर्वाह्न वाराणसी सिटी स्टेशन पहुँचे। इस अवसरपर उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) श्री ज्ञानेश त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री राकेश रंजन, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा एस.के.बरनवाल, मंडल यांत्रिक इंजीनियर (ई.एन.एच.एम.) श्री दुष्यंत सिंह, सहायक मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री एम.के.गौतम, सहायक सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री भूपेन्द्र, जोनल रेलवे यूजर्स कंसल्टेटिव कमेटी के सदस्य श्री सचिन मिश्रा समेत वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे।
यात्री सेवा समिति के चेयरमैन श्री रमेश चन्द्र रत्न समिति के सदस्यों के साथ सबसे पहले वाराणसी सिटी स्टेशन के विस्तरित सर्कुलेटिंग एरिया और स्टेशन परिसर के एक्सटेंसन का निरीक्षण किया और स्टेशन परिसर एवं मुख्य प्रवेश एवं निकास मार्गों द्वारों को शिलापट्ट लगाकर सुसज्जित कराने का निर्देश दिया। इस दौरान स्टेशन परिसर की साफ-सफाई एवं धरोहर के रूप में स्थापित छोटी लाइन के क्रेन को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की।
इसके पूर्व भारतीय रेलवे पर चल रहे स्वच्छता पखवाड़े के उपलक्ष्य में वाराणसी सिटी स्टेशन के प्रांगण में पर्यावरण सुधार में अपनी भूमिका निभाते हुए यात्री सेवा समिति के चेयरमैन एवं सदस्यों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया।
*अशोक कुमार*
जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी।
0 Comments