सांसद श्री रवि किशन शुक्ला ने किया ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय, गोरखपुर में आँक्सीजन प्लांट का उद्घाटन


गोरखपुर 15 अगस्त, 2021: 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त, 2021 को ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय, गोरखपुर  में नवस्थापित आक्सीजन प्लांट’ का उद्घाटन सांसद, गोरखपुर श्री रवि किशन शुक्ला  ने फलक अनावरण एवं फीता काटकर किया। 

इस अवसर पर सांसद, गोरखपुर श्री रवि किशन शुक्ला ने कहा कि रेलवे चिकित्सालय, गोरखपुर में नवस्थापित इस नये आक्सीजन प्लांट की क्षमता 500 लीटर प्रति मिनट है। इस प्लांट के लग जाने से चिकित्सालय में कोविड संक्रमण के अतिरिक्त सामान्य दिनों में भी आक्सीजन की आपूर्ति सुनिष्चित हो सकेगी। उन्होंने कहा कि ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय, गोरखपुर में रेलकर्मियों के अतिरिक्त आम जनता का भी कोविड संक्रमण से उपचार किया जाता है तथा अस्पताल में कोविड का टीकाकरण भी उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से किया जाता है। यहाँ आॅक्सीजन प्लांट लग जाने से रेलकर्मियों के अतिरिक्त गोरखपुर सहित पूर्वांचल आम जनता को भी इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेष सरकार के विषेष सहयोग से अनेक स्थानों पर आॅक्सीजन प्लांट लगाये जा रहे हैं, ताकि भविष्य में कभी इसकी कमी का सामना न करना पड़े । श्री शुक्ला ने कहा कि रेलवे अस्पताल में इस आक्सीजन की स्थापना पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक श्री विनय कुमार त्रिपाठी के व्यक्तिगत रूचि लेने एवं उनके विषेष प्रयासों से सम्भव हो सका है। 

ज्ञातव्य है कि पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर, लखनऊ एवं वाराणसी तथा मुख्यालय गोरखपुर में रेलकर्मियों के अतिरिक्त आम जनता का भी कोविड संक्रमण के पहली एवं दूसरी लहर में कोविड रोगियों का निरन्तर उपचार किया गया, जो कि आवश्यकतानुसार आज भी जारी है। कोविड के दूसरी लहर के दौरान रेल मार्ग द्वारा आक्सीजन एक्सप्रेस नकहा जंगल रेलवे स्टेषन पर लाया गया, जिसके माध्यम से 40 मीट्रिक टन ‘लिक्विड मेडिकल आक्सीजन‘ लाया गया था, जिसका उपयोग गोरखपुर एवं आसपास के जनपदों में किया गया । 

इस अवसर पर महाप्रबन्धक पूर्वोत्तर रेलवे श्री विनय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि 500 लीटर प्रति मिनट क्षमता का आक्सीजन प्लांट लग जाने से मरीजों को काफी राहत हो गई है। इसके पूर्व मंडल चिकित्सालय, वाराणसी में आक्सीजन प्लांट लगाया जा चुका है तथा मंडल चिकित्सालय, इज्जतनगर एवं बादशाहनगर में आक्सीजन प्लांट स्थापित किये जाने का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। 

इसके पूर्व, सांसद श्री रवि किशन शुक्ला का स्वागत चिकित्सा निदेशक डा. कुमार उमेश ने किया। इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबन्धक श्री अमित कुमार अग्रवाल, प्रमुख मुख्य इंजीनियर श्री सतीश कुमार पाण्डेय, प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेषक डा0 वी. नागा प्रसूनाम्बा, प्रमुख विभागाध्यक्ष, रेलवे चिकित्सक, वरिष्ठ रेल अधिकारी एवं चिकित्साकर्मी उपस्थित थे।  

(पंकज कुमार सिंह)

 मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी

सम्पादक/ब्यूरो प्रमुख, गोरखपुर।






Comments