बलिया। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अदिति सिंह ने बताया है कि जिला योजना समिति निर्वाचन-2021 के लिए नामांकन पत्रों की प्राप्ति 27 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक, उसकी जांच अपरान्ह 04 बजे से कार्य की समाप्ति तक, नाम वापसी 31 अगस्त को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक, मतदान 03 सितंबर को पूर्वान्ह 08 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक एवं मतगणना 03 सितंबर को अपरान्ह 03 बजे से कार्य की समाप्ति तक जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में संपन्न होगा। जिसके लिए निम्न अधिकारी/ कर्मचारियों की तैनाती की गई है।जिसमें श्री मो0 मुर्तजा मोबाइल नम्बर- 9415254939, श्री हरिशंकर मिश्र मोबाइल नम्बर-9451225402, एवं श्री नीरज कुमार श्रीवास्तव मोबाइल नंबर-9919461761 इन कर्मियों द्वारा जिला योजना समिति निर्वाचन- 2021 संपन्न कराने के लिए नामांकन, सवीक्षा, नाम वापसी, मतदान एवं मतगणना तिथियों में नियत स्थान पर उपस्थित रहकर प्रक्रिया को पूर्ण कराएंगे।
0 Comments