बलिया। अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) रामआसरे ने बताया है कि जिला योजना समिति निर्वाचन- 2021 निर्वाचन की समय-सारणी जारी किया गया है। जिसमें नामांकन 27 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक, नामांकन पत्रों की जांच 27 अगस्त को अपरान्ह 04 बजे से कार्य की समाप्ति तक, उम्मीदवारी वापस लेना 31 अगस्त को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक, मतदान 03 सितंबर को पूर्वान्ह 08 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक एवं मतगणना 03 सितंबर को अपरान्ह 03 बजे से कार्य की समाप्ति तक निर्धारित किया गया है। निर्वाचन में नामांकन पत्रों के दाखिल करने, उनकी सवीक्षा करने, उम्मीदवारी वापस लेने, मतदान एवं मतगणना का कार्य जिलाधिकारी के न्यायालय कक्ष में सम्पन्न होगा।
0 Comments