रेल प्रशासन रेलकर्मियों की सभी समस्याओं के त्वरित निराकरण एवं कर्मचारी कल्याण के लिए प्रतिबद्ध : श्री विनय कुमार त्रिपाठी


गोरखपुर 26 अगस्त, 2021: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक श्री विनय कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में रेल प्रशासन की एन.ई.रेलवे मजूदर यूनियन (नरमू) के साथ स्थाई वार्ता तंत्र (पीएनएम) की दो दिवसीय 10वीं बैठक 26 अगस्त, 2021 को महाप्रबन्धक बैठक कक्ष में प्रारम्भ हुई। बैठक में अपर महाप्रबन्धक श्री अमित कुमार अग्रवाल, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्रीमती रीता पी. हेमराजानी, प्रधान विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ रेल अधिकारी तथा नरमू के अध्यक्ष श्री बसन्त चतुर्वेदी, महामंत्री श्री के.एल.गुप्ता सहित मुख्यालय एवं मंडलों के यूनियन पदाधिकारी उपस्थित थे।

स्थाई वार्ता तंत्र (पीएनएम) की बैठक को सम्बोधित करते हुये महाप्रबन्धक श्री त्रिपाठी ने कहा कि रेल प्रशासन रेलकर्मियों की सभी समस्याओं के त्वरित निराकरण एवं कर्मचारी कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। पिछला लगभग डेढ़ साल कोरोना के कारण बहुत ही संकट का समय रहा, लेकिन इस दौरान रेलकर्मियों ने समर्पण की भावना के साथ चुनौतियों का सामना किया एवं अपनी कर्मठता का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर का सामना करने के लिये पूर्वोत्तर रेलवे प्रषासन हर प्रकार से मुस्तैद है। मुख्यालय एवं मंडलों में उच्च क्षमता के ऑक्सीजन प्लान्ट की व्यवस्था सुनिष्चित की जा रही है। मुख्यालय गोरखपुर एवं वाराणसी मण्डल के चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लान्ट लगाया जा चुका है तथा लखनऊ में यह कार्य सितम्बर, 2021 के पहले सप्ताह तक पूरा कर लिया जायेगा । इसी क्रम में इज्जतनगर एवं लखनऊ मण्डल में ऑक्सीजन प्लान्ट लगाये जाने की प्रक्रिया चल रही है। कोविड मरीजों के बेहतर इलाज के लिये आवष्यक उपकरणों की खरीददारी तेजी से की गई है तथा चिकित्सा सुविधाओं में आवश्यक सुधार करने के साथ ही बच्चों के इलाज के लिये गोरखपुर में पैडियाट्रिक वार्ड स्थापित किया गया है। कोविड संक्रमण के कारण मृतक कर्मचारियों के परिवारजनों को रूपया दो लाख प्रत्येक की दर से सहायता राषि दी जा रही है। श्री त्रिपाठी ने कहा कि हमारी सोच ऐसी होनी चाहिये कि कर्मचारियों को देय सुविधायें उनके मांगे बिना उपलब्ध करा दी जाय। पूर्वोत्तर रेलवे की कार्य संस्कृति में निरन्तर सुधार हो रहा है तथा कर्मचारी हित में यथा सम्भव सारे कदम उठाये जा रहे हैं। 

महाप्रबन्धक श्री विनय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि रेलकर्मी रेल संचलन में अपना सर्वोत्तम योगदान दें, जिससे रेल संचलन सुरक्षित और संरक्षित हो सकें तथा हम आर्थिक दृष्टि से आत्मनिर्भर हो सकें। उन्होंने आय में वृद्धि तथा खर्च में मितव्ययिता किये जाने का सुझाव देते हुये कहा कि इस दिषा में हमें सदैव सजग रहना होगा। रेलकर्मी अपनी कार्यदक्षता को और बेहतर बनाते हुये उपकरणों एवं संसाधनों का अधिकतम उपयोग सुनिष्चित करें। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे में अधिकांश कर्मचारी अनुभवी एवं अपने कार्य में दक्ष है तथा उनके योगदान के परिणामस्वरूप पूर्वोत्तर रेलवे निरन्तर प्रगति पथ पर अग्रसर है। महाप्रबन्धक ने कहा कि पिछले छः माह में लगभग 6000 कर्मचारियों को पदोन्नति एवं एम.ए.सी.पी. का लाभ मिला है। चयन प्रक्रिया समय से एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न हो रही है तथा तीन महीने के अन्दर अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमें आपरेटिंग रेशियों में सुधार हेतु जी-जान से जुट जाना होगा । श्री त्रिपाठी ने कहा कि रेल प्रशासन कर्मचारियों की किसी भी समस्या के समाधान के लिये सदैव तत्पर है तथा रेल कर्मचारियों का यह दायित्व है कि वे उत्पादकता बढ़ाने में अपना पूर्ण सहयोग दें। बैठक के प्रारम्भ में कोरोना के कारण मृत कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों के प्रति श्रद्धांजलि के रूप में दो मिनट का मौन रखा गया। 

इसके पूर्व, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्रीमती रीता पी. हेमराजानी ने पी.एन.एम. की बैठकों की उपादेयता पर प्रकाष डालते हुये कहा कि यह प्रशासन एवं कर्मचारी यूनियन के बीच आपसी विचार-विमर्श से कर्मचारी परिवादों का निपटारा एवं रेल संचलन में उनके योगदान को सुनिष्चित करने का प्रभावी माध्यम है। 

नरमू के अध्यक्ष श्री बसन्त चतुर्वेदी ने कहा कि रेलकर्मी पूरी कर्मठता से अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं तथा भारतीय रेल बहुत ही अनुशासित संगठन है। उन्होंने ई-पास, नई ए.बी.सी.(पदोन्नति सोपान) एवं चिकित्सा सुविधा से सम्बन्धित अनेक बिन्दुओं पर महाप्रबन्धक का ध्यान आकृष्ट किया । महामंत्री श्री के.एल. गुप्ता ने आशा व्यक्त की कि पूर्वोत्तर रेलवे पर सभी रेल खण्डों का विद्युतीकरण का लक्ष्य रेलकर्मियों के सहयोग से यथाशीघ्र पूरा हो जायेगा । उन्होंने रेलवे कालोनियों के रख-रखाव सहित कर्मचारी हित से सम्बन्धित अनेक विषयों से विभागाध्यक्षों को अवगत कराते हुये उनके शीघ्र निस्तारण की अपेक्षा की। 

*(पंकज कुमार सिंह)*

 मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी। 




Post a Comment

0 Comments