बलिया। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजीव कुमार यादव ने बताया है कि वित्तीय वर्ष में निर्गत गाइडलाइन की व्यवस्थानुसार अन्य पिछड़े वर्ग के छात्र/छात्राओं के लिए छात्रावास निर्माण हेतु 100 छात्रों हेतु 1215 वर्ग मीटर निर्विवादित भूमि के संस्था के पास उपलब्ध हो तथा पिछड़े वर्ग के छात्र/छात्राएं रहने के इच्छुक हो तो वह संस्था अपना प्रस्ताव भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप जनपद के राजकीय शिक्षण संस्थानों तथा मेडिकल कालेजों एवं इंजीनियरिंग कालेजों को प्राथमिकता देते हुए पॉलिटेक्निक/आईटीआई/ महाविद्यालयो से अन्य पिछड़े वर्ग के छात्र/छात्राओं के लिए छात्रावास निर्माण के प्रस्ताव वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु समस्त औपचारिकताओं की पूर्ति के उपरांत सभी वांछित अभिलेखों के साथ तीन प्रतियों में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कार्यालय में तीन दिन के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। छात्रावास निर्माण के प्रस्ताव के संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कार्यालय में संपर्क स्थापित करें।
0 Comments