बलिया : सीएम तथा पीएम रोजगार योजना के तहत 10 से 25 लाख तक ले सकते हैं ऋण

बलिया। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी आरएस प्रजापति ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवक-युवती अब मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत बैंको से ऋण लेकर रोजगार शुरू कर सकते है। इसके लिए उन्हें विभाग द्वारा जारी वेबसाइट पर आनॅलाईन आवेदन करना होगा।

मुख्य मंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अन्तर्गत उद्योग एवं सेवा क्षेत्र के लिए उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड बलिया द्वारा बेरोजगार एवं जूनियर हाईस्कूल उत्तीर्ण युवक-युवतियों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए बैंक के माध्यम से ऋण दिये जाने का प्राविधान है। इसमें उद्योग एवं सेवा क्षेत्र में दस लाख रूपये तक का ऋण आवेदन पत्र प्राप्त किया जा सकता है। जिनमें बैंक द्वारा स्वीकृत लागत में पूँजीगत धनराशि पर ब्याज उपादान का लाभ स्थापित/कार्यरत इकाई के पक्ष में प्रदान किया जाएगा। आवेदन पत्र आनलाईन माध्यम से बेवसाइट www.upkvib.gov.in मे मुख्य मंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के ऑनलाईन पोर्टल पर किया जा सकता है, आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड पासपोर्ट साइज फोटो, स्कैन हस्ताक्षर, जाति प्रमाण पत्र, ग्राम प्रधान द्वारा जारी जनसंख्या प्रमाण पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, कार्यस्थल का नजरी नक्शा पोर्टल पर अपलोड करने होगे। योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 50 वर्ष होनी चाहिए। इसी तरह प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत उद्योग एवं सेवा क्षेत्र के लिए खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, बलिया द्वारा युवक-युवतियों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए उद्योग क्षेत्र में 25 लाख तक तथा सेवा क्षेत्र में दस लाख तक के ऋण योजना के माध्यम से प्राप्त किए जा सकते है। जिसमें बैंक द्वारा स्वीकृत लागत का 25 से 35 प्रतिशत तक का अनुदान प्रदान किया जायेगा तथा शेष ऋण पर तीन वर्षों तक व्याज उपादान का भी लाभ स्थापित/कार्यरत इकाई के पक्ष में देय होगा। आवेदन पत्र ऑनलाईन माध्यम से बेवसाइट www.kviconline.gov.in मे pmegp e-portal (एजेन्सी में KVIB चयन करें) पर क्लिक कर आवेदन किया जा सकता है। आवेदन पत्र ऑनलाईन किए जाने के लिए शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड पासपोर्ट साइज फोटो जाति प्रमाण पत्र, ग्राम प्रधान द्वारा जारी जनसंख्या प्रमाण पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, पोर्टल पर अपलोड करने के साथ स्कोर कार्ड पूर्ण कर आवश्यक प्रपत्र अपलोड करने होगे। योजना के तहत आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।





Post a Comment

0 Comments