हर साल पा सकते हैं 60 हजार, जानें पोस्ट ऑफिस की बेहतरीन स्कीम


आज पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम के बारे में जानेंगे जिसमें एक बार पैसा जमा करने के बाद आप हर साल 60 हजार रुपए पा सकते हैं. आपको एकमुश्त पैसे जमा करना है और उसके बाद हर महीने पेंशन के रूप में इंट्रेस्ट का पैसा मिलता है. मैच्योरिटी होने पर एकमुश्त पैसा वापस हो जाता है. इस स्कीम के लिए मैच्योरिटी पीरियड 5 सालों का है. अगर आप इसमें केवल 50 हजार रुपए जमा करते हैं तो हर साल इंट्रेस्ट के रूप में 3300 रुपए मिलेंगे. अगर 9 लाख रुपए जमा करते हैं तो हर साल 60 हजार रुपए तो केवल इंट्रेस्ट के रूप में मिलेंगे.

पोस्ट ऑफिस की इस सुपरहिट स्कीम का नाम है Post Office Monthly Income Scheme Account (MIS). इस स्कीम में कम से कम 1000 और 100 के गुणक में पैसा जमा किया जा सकता है. अधिकतम 4.5 लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं. यह लिमिट सिंगल अकाउंट के लिए. ज्वाइंट अकाउंट के लिए मैक्सिमम लिमिट 9 लाख रुपए है. अधिकतम तीन लोग मिलकर ज्वाइंट अकाउंट खोल सकते हैं. बच्चा अगर नाबालिग हो तो गार्जियन यह अकाउंट खोल सकता है. 10 साल के बाद बच्चे के नाम पर भी पोस्ट ऑफिस MIS अकाउंट खोला जा सकता है.

डाकघर की मंथली सेविंग स्कीम (MIS) की सबसे बड़ी खासियत है इसका हर साल जुड़ कर मिलने वाला ब्याज. ज्वॉइंट अकाउंट में अगर 9 लाख रुपए का निवेश किया गया तो हर महीने 4950 रुपए की फिक्स्ड आय होगी. 9 लाख रुपए जमा राशि पर सालाना ब्याज 6.6 पर्सेंट के हिसाब से जोड़ें तो 59,400 रुपए बनता है. 9 लाख रुपए जमा राशि पर हर महीने 4950 रुपए और सालाना 59,400 रुपए की आय प्राप्त होगी. ये राशि आप हर महीने पा सकते हैं. हर महीने वाली यह राशि ब्याज के रूप में होगी जबकि आपका मूलधन जस का तस बना रहेगा. 5 साल के मैच्योरिटी पीरियड पर अपनी राशि डाकघर से निकाल सकते हैं या इसे आगे के लिए बढ़ा भी सकते हैं. यह आप निर्भर करता है.

इस स्कीम की मैच्योरिटी 5 सालों की है. अकाउंट खुलने के एक साल तक तक इससे पैसे नहीं निकाले जा सकते हैं. 1-3 साल के दौरान अकाउंट बंद करने पर प्रिंसिपल अममाउंट का 2 फीसदी काट लिया जाएगा. 3-5 साल के भीतर अकाउंट क्लोज करने पर 1 फीसदी जुर्माना काटा जाएगा. इंट्रेस्ट का कैलकुलेशन सालाना आधार पर होता है, लेकिन पेमेंट मंथली होता है. अगर को अकाउंट होल्डर मंथली इंट्रेस्ट क्लेम नहीं करता है तो उसे इस पैसे पर अडिशनल इंट्रेस्ट का लाभ नहीं मिलता है.

डाकघर में सेविंग स्कीम का खाता खुलवाना बहुत आसान है. आप सबसे पहले किसी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाएं और एप्लिकेशन फॉर्म लें. फॉर्म में पूछी गई जानकारी भरें, जैसे कि नाम और पता आदि. फॉर्म के साथ कुछ जरूरी दस्तावेज भी मंगे जाते हैं जिसे आपको अटैच करना होगा. फॉर्म भरने के बाद इसे पोस्ट ऑफिस में जमा कर दें. सेविंग स्कीम या अन्य योजनाओं के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक https://www.indiapost.gov.in/vas/Pages/IndiaPostHome.aspx पर क्लिक करें. यह भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट है.

डाकघर बचत योजना का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले भारत का नागरिक होना अनिवार्य है. डाक योजना से जुड़ने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, पोसपोर्ट साइज फोटोग्राफ और मोबाइल नंबर का होना जरूरी है. आपके पास निवास का प्रमाण पत्र भी होना चाहिए. ज्यादा जानकारी के लिए आप भारतीय डाक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फोन नंबर और ईमेल एड्रेस ले सकते हैं और जानकारी पा सकते हैं. डाकघर की सभी योजनाओं पर कमाई की अच्छी संभावना है. मामूली जमा के साथ हर महीने एक निश्चित आय मिलेगी जिससे खर्च की टेंशन दूर होगी और मूलधन आपका वैसे ही बना रहेगा.




Comments