बलिया : इच्छुक व्यक्ति अपनी भवन किराये पर देना चाहते हैं तो 20 अगस्त तक जमा करें आवेदन

बलिया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी गणेश सिंह ने बताया है कि इस कार्यालय के लिए एक भवन की आवश्यकता है जिसे कुल कार्पेट एरिया लगभग 1200 वर्ग फुट होनी चाहिए। जिसमें तीन कमरा, शौचालय, एक हाल तथा मकान के सामने गाड़ी व साइकिल खड़ी करने की व्यवस्था हो। इच्छुक व्यक्ति अपनी भवन किराये पर देना चाहता है तो कार्यालय श्रम प्रवर्तन अधिकारी जापलिंगंज बालेश्वर जी मंदिर रोड में अपना भवन का नजरी नक्शा आवेदन पत्र कार्यालय में 20 अगस्त तक जमा कर सकते हैं। 



Post a Comment

0 Comments