रात्रि कर्फ्यू में सख्ती : मुख्यमंत्री योगी ने कहा- 10 बजे के बाद न खुलीं हों दुकानें, दुकानें बंद करने के लिए पुलिस बजाएगी हूटर


मुख्यमंत्री ने टीम-9 की बैठक में अफसरों से कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर बेहद सतर्क रहने की जरुरत है। इसके लिए अतिरिक्त सावधानी बरती जाए। कई राज्यों में कोरेाना के केस बढ़ रहे हैं। आम नागरिक अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें। रात 10 बजे के बाद दुकानें न खुली रहें।

केरल और कुछ अन्य राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में रात्रि कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने प्रशासनिक अफसरों से कहा कि पुलिस रात दस बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रात्रि कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराए। नाइट कर्फ्यू शुरू होने से पहले हूटर बजाकर दुकानदारों को चेतावनी दे ताकि वह समय से दुकान बंद कर सकें।

मुख्यमंत्री ने टीम-9 की बैठक में अफसरों से कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर बेहद सतर्क रहने की जरुरत है। इसके लिए अतिरिक्त सावधानी बरती जाए। कई राज्यों में कोरेाना के केस बढ़ रहे हैं। आम नागरिक अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें। रात 10 बजे के बाद दुकानें न खुली रहें। उन्होंने कहा कि लोग कोविड 19 गाइडलाइन का पालन करें। सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का अनिवार्य रुप से प्रयोग करें।

साभार- अमर उजाला








Comments