बलिया : भूखंड संख्या- 05 से 23, 24 से 37, सी-15 एवं डी-1 को एक सप्ताह के अन्दर खाली कराये

बलिया। जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र, उपायुक्त उद्योग ने बताया है कि श्री राजेंद्र कुमार तिवारी पुत्र श्री त्रिलोक नाथ तिवारी मेसर्स रुद्रा सेनेट्री इंडस्ट्रिज भूखंड संख्या- 24 से 37 मिनी औद्योगिक आस्थान जिगनी खास, स्थानीय पता निवासी पॉलिटेक्निक कॉलेज रोड तीखामपुर, श्रीमती मीरा सिंह पत्नी श्री के0के0 सिंह मेसर्स मीरा प्लास्टिक इंडस्ट्रीज भूखंड संख्या डी-01, राजकीय औद्योगिक आस्थान माधोपुर रसड़ा, निवासी मिडढ़ी, पोस्ट बलिया, श्री कमलेश कुमार सिंह पुत्र श्री महावीर कुमार सिंह, श्री अवधेश बिहारी सिंह पुत्र श्री राम प्रवेश सिंह, मेसर्स जय अंबे बेवरेजज भूखंड संख्या- सी-15, राजकीय औद्योगिक आस्थान माधोपुर रसड़ा, ग्राम व पोस्ट शिवपुर दीयर नई बस्ती ब्यासी बलिया, श्री मनुजेश कुमार पुत्र श्री बलराम प्रसाद, मेसर्स साईं उद्योग भूखंड संख्या 05 से 23 मिनी औद्योगिक आस्थान जिगरी खास, ग्राम मिल्की सिकंदरपुर, पोस्ट सिकंदरपुर के निवासी हैं। भूखंड संख्या- 05 से 23, 24 से 37, सी-15 एवं डी-1 को निरस्त कर दिया गया है। आपका चल/ अचल संपत्ति हो तो उसे एक सप्ताह के अंदर खाली कराने करा दें, अन्यथा की स्थिति में एक सप्ताह के बाद जिला प्रशासन के माध्यम से खाली कराया जाएगा। जिसमें कोई क्षति होती है तो इसकी जिम्मेदारी आपकी होगी तथा जो भी व्यय होगी, उसकी क्षतिपूर्ति आप के माध्यम से पूर्ण करा ली जाएगी।



Post a Comment

0 Comments