लखनऊ मण्डल : आज डीआरएम डा0 मोनिका अग्निहोत्री ने की वर्चुअल माध्यम से पी0आर0ई0एम0 की बैठक


लखनऊ 19 अगस्त 2021। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में आज मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से पी0आर0ई0एम0 (Participation of Railway Employee in Management) की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में सर्वप्रथम मण्डल रेल प्रबन्धक महोदया ने मण्डल में प्रथम श्रेणी अधिकारी एसोसियेशन के मंडल अध्यक्ष व अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (प्रशासन) श्री राघवेन्द्र कुमार, प्रमोटी आफीसर्स एसोसियेशन के मण्डल मंत्री व मण्डल वित्त प्रबन्धक श्री तौकीर अहमद, एन.ई.रेलवे मजदूर यूनियन के मंडल मंत्री श्री अजय कुमार वर्मा, संयुक्त संगठन मंत्री, मंडल कोषाध्यक्ष श्री संजीव कुमार श्रीवास्तव, एससी/एसटी एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष सम्पतराम मीना एवं मंडल मंत्री रामप्रकाश तथा ओ.बी.सी एसोसिएशन के मंडल मंत्री एस.बी.यादव एवं मण्डल अध्यक्ष सी.पी.वर्मा व अन्य पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए पी0आर0ई0एम0 बैठक को सम्बोधित किया।    

उन्होनें कहा कि कोविड-19 संक्रमण काल में मण्डल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा ’कोविड प्रोटोकाल’ का पालन करते हुए लक्षित कार्य योजनाओं को पूर्ण करने, माल एवं पार्सल बढ़ाने, ट्रेनों के संरक्षित संचलन एवं समय पालन, यात्री संतुष्टि, स्वच्छ भारत मिशन के अंतगर्त साफ-सफाई, कोरोना की वैक्सीन के टीकाकरण का कार्य, रेल संरक्षा पर विशेष प्राथमिकता देते हुए कार्य हेतु आभार व्यक्त किया। प्रत्येक रेल कर्मचारी को इस आशय से कार्य करना होगा कि राष्ट्र हित एवं रेल हित सदैव सर्वोपरि रहे। हम अपने कार्यो का निष्पादन इस प्रकार से करें कि समाज के अन्तिम कमजोर व्यक्ति तक उसका लाभ पहुॅच सके तथा अपने दायित्वों का पूर्ण निर्वहन सजगता एवं निष्ठा के साथ कर सकें। उन्होने रेल कर्मचारियों को कार्य को कार्य क्षमता बेहतर करने तथा मितव्ययिता बरतने के सुझाव दिए।

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मण्डल के अधिकारियों से निर्देशित किया है कि एन.ई.रेलवे मजदूर यूनियन एवं एसोसिएशनों द्वारा कर्मचारी हितों के समाधान हेतु सुझाव को सकारात्मक गतिविधियों एवं रेल कर्मचारियों व उनके परिवारीजनों के व्यक्तित्व के विकास के लिए चलाई जा रहीं विभिन्न कार्यशालाओं में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें। उन्होने कहा कि मण्डल में खाली जमीनों पर से अनाधिकृत कब्जा हटायें जा रहे है। रेलवे आवासों की मरम्मत, जल व्यवस्था हेतु सर्वे कराया जा रहा है।

इस अवसर पर यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधियों द्वारा कर्मचारियों के कार्यकुशलता में उन्नति करने में सहायक उनकी आवासीय परिस्थिति, यात्री आय एवं माल आय, कर्मचारियों के ओवर टाइम बिल, फुटकर बिल एवं यात्रा बिल भुगतान हेतु अग्रिम बजट, स्टेशनों के नजदीक स्थित जमीनों का व्यावसायिक उपयोग किये जाने, कार्य स्थल पर बेहतर सुविधाओं एवं अच्छे स्वास्थ्य के समस्त कारकों पर अपने सुझाव प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री मनोज कुमार ने किया। इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) श्री संजय यादव तथा समस्त शाखाधिकारी उपस्थित थे।

महेश गुप्ता

जन संपर्क अधिकारी

 पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ। 



                                        




Comments