ज्योतिष शास्त्र में ग्रह, रोग और उपाय

 


आज हम ज्योतिष शास्त्र के अनुसार उत्पन्न होने वाले रोगों के बारे में  और उनके उपाय के बारे में बता रहें हैं।

सभी ग्रहों के बारे में आज नहीं बताएंगे क्योंकि पोस्ट बहुत बड़ी हो जाएगी। आज हम सूर्य से बुध  तक होने वाले रोग और उनके उपाय बता रहे हैं ---

*1) सूर्य के कारण होने वाले रोग*

सूर्य की प्रकृति पित्त है खास तौर पर सूर्य से होने वाले कुछ रोग मैं ह्रदय रोग पेट के रोग पेट के रोग अन्य ग्रहों से भी होते हैं हड्डियां संबंधित रोग दर्द और दाहिनी आंख यह सब सूर्य के क्षेत्र में आता है गंजापन और सिर दर्द भी सूर्य के कारण ही होता है। 

उपाय --

सूर्य से होने वाले रोगों के निवारण के लिए गेहूं, तांबा, घी, मसूर गुड कुमकुम पर लाल कपड़ा दान करें। आप सूर्य मंत्र का जप कर सकते हैं।

*2) चंद्र के कारण होने वाले रोग*

चंद्र की प्रकति कफ है चंद्र के कारण खास तौर पर मानसिक रोग अशांति घबराहट अति निंद्रा इत्यादि होते हैं।

उपाय--

चंद्र से होने वाले रोगों की शांति के लिए सफेद कपड़ा मोती चांदी चावल चीनी दही  इत्यादि दान करें।

चंद्र के मंत्र का जाप कर सकते हैं और योग्य ज्योतिष को कुंडली दिखाकर आप चंद्र के मोती को भी धारण कर सकते है।

*3) मंगल से होने वाले रोग*

मंगल की पित्त प्रकृति है और रक्त संबंधी समस्याएं मंगल से होती है रक्त विकार ब्लड प्रेशर सूजन और पथरी यह सब मंगल के कारण होता है। 

उपाय--

मंगल से होने वाले रोगों की शांति के लिए मसूर गुड घी लाल कपड़ा तांबा और केसर दान करें।

आप मंगल का मंत्र जप कर सकते हैंl 

*4) बुध ग्रह से होने वाले रोग*

बुध ग्रह की कफ का प्रकृति है त्वचा पर इसका अधिपत्य है  त्वचा के रोग स्किन संबंधित समस्या गले के रोग नाक और कान के रोग नपुंसकता इत्यादि बुध ग्रह के कारण होने वाले रोग है ।

उपाय--

बुध ग्रह के कारण होने वाले रोगों की शांति के लिए मूंग शक्कर घी हरा वस्त्र चांदी और कपूर दान करें


*डाॅ.रवि नंदन मिश्र*

*असी.प्रोफेसर एवं कार्यक्रम अधिकारी*

*राष्ट्रीय सेवा योजना*

(*पं.रा.प्र.चौ.पी.जी.काॅलेज,वाराणसी*) *सदस्य- 1.अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद, वाराणसी,*

*2. भास्कर समिति,भोजपुर ,आरा*

*3.अखंड शाकद्वीपीय* 

*4.चाणक्य राजनीति मंच ,वाराणसी*

*5.शाकद्वीपीय परिवार ,सासाराम*

*6. शाकद्वीपीय  ब्राह्मण समाज,जोधपुर*

*7.अखंड शाकद्वीपीय एवं*

*8. उत्तरप्रदेशअध्यक्ष - वीर ब्राह्मण महासंगठन,हरियाणा*

Comments