बलिया : पत्रकार आलोक पाण्डेय किये गए सम्मानित

 


निष्पक्ष पत्रकारिता से होता लोकतंत्र की संरक्षा : सतीश सिंह

रसड़ा, (बलिया)। रसड़ा क्षेत्र के माधोपुर गांव में हर्ष फाउंडेशन स्वयं सेवी संगठन के निदेशक व वाराणसी सत्र न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण कुमार सिंह मुन्ना के संयोजकत्व में रसड़ा के वरिष्ठ पत्रकार आलोक पाण्डेय को निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उनका सम्मान करते हुए निवर्तमान ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सतीश सिंह ने कहा कि समाज व राष्ट्र के नवनिर्माण में निष्पक्ष पत्रकारिता का काफी अहम भूमिका होती है। क्योंकि इससे देश को सही दिशा मिलती और लोकतंत्र की संरक्षा होती है। संयोजक अरुण कुमार सिंह मुन्ना ने कहा कि पत्रकार अपना पूरा जीवन पत्रकारिता के माध्यम से देश,समाज की सेवा में लगा देता है। इस लिए संगठन के माध्यम से प्रतिवर्ष पत्रकार गणों के अलावा समाजसेवियों, साहित्यकारों को सम्मानित किया जायेगा। वहीं शिक्षा, व्यवसाय, नौकरियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवाओं को भी सम्मानित किया जाएगा। छात्र संघ मथुरा पीजी कालेज के पूर्व अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कहा कि जीवन का मकसद दूसरों के लिए जीना है। इस लिए संगठन के माध्यम से समर्पित लोंगो को भी जोड़ा जायेगा। ताकि सेवा और विकास को बढ़ावा दिया जा सके। 

इस अवसर पर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष इंदल सिंह, विक्रमा सिंह, प्रधान आफताब उर्फ मंटू अंसारी, छात्र नेता संतोष पाण्डेय, पूर्व प्रधान सत्यनारायण यादव आदि रहे।

रिपोर्ट- कृष्णा शर्मा, रसड़ा



Post a Comment

0 Comments