बकरीद को लेकर योगी सरकार ने जारी की गाइडलाइन, जानें-क्या रहेंगी पाबंदिया?

 


कोविड को देखते हुए पर्व से जुड़े किसी आयोजन में 50 से अधिक लोग एक स्थान पर एक समय में एकत्रित नहीं हो सकेंगे. गोवंश/ऊंट अथवा अन्य प्रतिबंधित जानवर की कुर्बानी नहीं होगी.


यूपी बकरीद गाइडलाइन : देशभर में 21 जुलाई को बकरीद का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा. इस बार भी त्योहार कोरोना काल के दौरान पड़ रहा है ऐसे में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इसे लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है.


यूपी सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि ''बकरीद पर्व के दृष्टिगत सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएं. कोविड को देखते हुए पर्व से जुड़े किसी आयोजन में 50 से अधिक लोग एक स्थान पर एक समय में एकत्रित न हों. यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी गोवंश/ऊंट अथवा अन्य प्रतिबंधित जानवर की कुर्बानी न हो. कुर्बानी का कार्य सार्वजनिक स्थान पर न किया जाए. इसके लिए चिन्हित स्थलों/निजी परिसरों का ही उपयोग हो. स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए.''


21 जुलाई को बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा


बता दें कि 21 जुलाई को बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन ईदगाहों और प्रमुख मस्जिदों में ईद-उल-अजहा की विशेष नमाज सुबह 6 बजे से लेकर 10 बजकर 30 मिनट तक अदा करने की तैयारी है. बकरीद के दिन सुबह में नमाज अदा करने के साथ ही ईद मनाने की शुरुआत हो जाती है.


अल्लाह की राह में पैगम्बर इब्राहिम (पैगम्बर मोहम्मद से पहले जमीन पर आए अवतार) की कुर्बानियों की याद में मनाए जानेवाले त्योहार को ईद उल अजहा या बकरीद कहा जाता है. ये त्योहार पूरी दुनिया के मुसलमान बड़े ही जोश और उत्साह के साथ मनाते हैं.




Post a Comment

0 Comments