बलिया: जिले के 9 विकासखंड में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए निर्वाचन शनिवार को सकुशल संपन्न हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी अदिति सिंह ने नवनिर्वाचित 9 ब्लॉक प्रमुखों को अपने कार्यालय में प्रमाण पत्र दिया। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुए अपने विकासखंड में विकास कार्यों को गति प्रदान करने का संदेश दिया। इससे पहले शुक्रवार को 8 ब्लॉक प्रमुख निर्विरोध हुए थे, जिनको शुक्रवार को ही जिलाधिकारी ने प्रमाण पत्र वितरित कर दिया था।
जिलाधिकारी ने विकास खण्ड सोहांव की भाग्यमनी देवी पत्नी वंशीधर यादव, बेलहरी के प्रमुख शशांक शेखर तिवारी, नगरा की अंजू पासवान पत्नी अभय नारायण, हनुमानगंज की उषा देवी पत्नी श्याम जी, बांसडीह की सुशीला पत्नी चंद्रिका वर्मा, रेवती के वीरबहादुर, सीयर के आलोक सिंह, रसड़ा के प्रभाकर राम तथा मनियर की नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख सपना सोनी को प्रमाण पत्र दिया। प्रमाण-पत्र देने के बाद सभी नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख को बधाई शुभकामनाएं दी।
बलिया के 17 ब्लॉकों के नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुखों की सूची :-
सोहांव – भाग्यमनी यादव पत्नी वंशीधर यादव
रसड़ा – प्रभाकर राम
बांसडीह – सुशीला वर्मा
नगरा – अंजू देवी
मनियर – सपना सोनी
रेवती – वीरबहादुर राजभर
हनुमानगंज – उषा देवी
सीयर – आलोक सिंह
बेलहरी – शशांक तिवारी
पंदह – राघवेंद्र प्रताप यादव
नवानगर -- केशव चौधरी
चिलकहर – आदित्य गर्ग
मुरलीछपरा -- कन्हैया सिंह
बैरिया – मधु सिंह
बेरूआरबारी –चंद्रभूषण सिंह भोला भैया
दुबहड़ – रीता सिंह
गड़वार -- अतुल प्रताप सिंह
0 Comments