बलिया।उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता और जनपद के बांसडीह क्षेत्र से विधायक रामगोविन्द चौधरी ने प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री/लोकनिर्माण मंत्री को अपने क्षेत्र के जर्जर सड़को को ठीक कराने हेतु दो अलग-अलग पत्र लिखा कर आग्रह किया है।
नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने पत्र में अपने क्षेत्र के आधा दर्जन सड़को का उल्लेख करते हुए उन सड़को के दुर्दशा का भी वर्णन किया है साथ ही यह भी कहा है कि पिछले 5 वर्षों में उक्त सड़को के रख रखाव पर एक रुपया भी खर्च नही हुआ है जिस कारण उन सड़को की यह दशा हुई है जिसपर चलना मुश्किल कार्य है।
नेता प्रतिपक्ष ने पत्र में मनियर से चाँदपुर होते हुए भोज छपरा तक जर्जर हो चुके टी. एस. बंधा जो घाघरा के बाढ़ से क्षेत्र को बचाता है के जर्जर अवस्था का वर्णन किया तथा उसे तत्काल ठीक कराने का आग्रह किया साथ ही बांसडीह मनियर मार्ग से मल्हौवा होते हुए लोहटा तक जाने वाली सड़क, दुर्गीपुर से करम्मर नहर मार्ग,नगर पंचायत बांसडीह से पर्वतपुर टी.एस. बांध होतेहुए भोजपुरवा, टिकुलिया सड़क पर जल जमाव एव उसके कारण मार्ग के क्षतिग्रस्त होने का उल्लेख किया है, कुसौरी कला से रेवती एव हरिहा कला से रेवती मार्ग के पुनः निर्माण का यथाशीघ्र निर्देश देने हेतु अनुरोध किया है। वही दूसरे पत्र में श्री चौधरी ने लोकनिर्माण मंत्री द्वारा किये गए घोषणा को याद दिलाते हुए कहा गया है कि आप द्वारा प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में 10 किलोमीटर ग्रामीण सड़को के चौड़ीकरण कराए जाने हेतु कहा गया था जिसमे मेरे क्षेत्र के शिरामपुर से सूर्यपुरा होते हुए बांसडीह बेरुरबारी मार्ग एव बसंतपुर बेरुरबारी मार्ग से भवरपुर होते हुए सुखपुरा कस्तूरबा विद्यालय तक के मार्ग का चौड़ीकरण जनहित में अतिआवश्यक है इसे आप के घोषणा के क्रम में कराया जाय।
नेता प्रतिपक्ष के पत्र को शुक्रवार को प्रेस को जारी करते हुए सपा प्रवक्ता सुशील पाण्डेय "कान्हजी" ने कहा है कि इसी प्रकार के प्रयास से बांसडीह में ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत हुआ और हम उम्मीद करते है कि नेता प्रतिपक्ष के पत्र को संज्ञान लेते हुए उप मुख्यमंत्री/लोकनिर्माण मंत्री जी भी उक्त मार्गो के निर्माण हेतु संबंधित को निर्देश देंगे पत्र में उल्लिखित सभी मार्ग जनहित के दृष्टि से अतिमहत्वपूर्ण है इसके ठीक हो जाने पर क्षेत्र के लोगो को बहुत ही राहत होगी।नेता प्रतिपक्ष को इस जनहित के प्रयास के लिए धन्यवाद।
0 Comments