अब केन्द्र सरकार किसानों को देगी 15 लाख रुपये, आप भी कर सकते हैं आवेदन, जानें कैसे?


सरकार ने पीएम किसान एफपीओ स्कीम : किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है. सरकार किसानों की मदद के लिए 15 लाख रुपये देगी.

नई दिल्ली. किसानों के लिए राहत भरी खबर है. केन्द्र सरकार  किसानों की मदद के लिए, उनकी आय दोगुना करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इसी के मद्देनजर अब नया कृषि बिल लाने के बाद कृषि को बड़े बिजनेस का रूप देने के लिए सरकार किसानों को तोहफा देने जा रही है. किसानों को नया कृषि बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार 15 लाख रुपये मुहैया कराएगी.

जानें कैसे मिलेंगे 15 लाख रुपये?

सरकार ने पीएम किसान एफपीओ स्कीम की शुरुआत की है. इस योजना के तहत फॉर्मर्स प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन को 15 लाख रुपये दिए जाएंगे. इस स्कीम का लाभ लेने के लिए 11 किसानों को मिलकर एक ऑर्गेनाइजेशन या कंपनी बनानी होगी. इससे किसानों को कृषि से संबंधित उपकरण या फर्टिलाइजर्स, बीज या दवाएं खरीदने में भी काफी आसानी होगी.

जानें कैसे करें अप्लाई?

सरकार ने पीएम किसान एफपीओ स्कीम का लाभ पाने के लिए किसानों को फिलहाल के लिए इंतजार करना होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि अभी सरकार ने इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरूआत नहीं की है. जल्द ही इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर खोल दी जाएगी, जहां आप आवेदन कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार इसके लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी करेगी.

साभार-news18




Comments