यूपी के 40 जिलों में बारिस की संभावना

 


लखनऊ। मौसम विभाग ने ताजा अनुमान जारी करते हुए बताया है कि आज प्रदेश के तकरीबन 40 जिलों में बारिश हो सकती है. पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वी यूपी तक के जिले बारिश से सराबोर हो सकते हैं. अनुमान के मुताबिक शाम 4 बजे तक हवा के तेज झोंकों के साथ बारिश होने की संभावना है. जिन जिलों में शाम तक बारिश होने की उम्मीद है। 

वे जिले हैं :-- मथुरा, अलीगढ़, बुलंदशहर, नोएडा, संभल, बिजनौर, मेरठ, हापुड़, हाथरस, कासगंज, गाजियाबाद, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, गाजीपुर, महाराजगंज, मऊ, मैनपुरी, एटा, बदायूं, फर्रुखाबाद, हरदोई, शाहजहांपुर, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, कन्नौज, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, फिरोजाबाद, बरेली और ललितपुर. दूसरी तरफ मौसम विभाग का पूर्वानुमान यह भी बताता है कि 27 जुलाई से पूरे प्रदेश में बारिश का माहौल बन रहा है. लगभग सभी जिलों में बारिश का अनुमान है. बारिश का यह सिलसिला 30 जुलाई तक जारी रहेगा. यानी गर्मी और उमस से लोगों को अगले कई दिनों तक राहत मिलती रहेगी. हालांकि, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के किसी भी जिले में बारिश रिकॉर्ड नहीं की गई है. सिर्फ निज़ामाबाद और प्रयागराज में हल्की फुल्की ही बारिश हुई.




Post a Comment

0 Comments