बलिया : ‘‘ओ लेवल एवं सीसीसी’’ कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए 25 जुलाई तक* *करें आनलाईन आवेदन

बलिया। भारत सरकार की अधिकृत संस्था नीलिट पिछडे़ वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों को ‘‘ओ लेवल एवं सीसीसी’’ कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए आनलाईन आवेदन संचालित है। इच्छुक अन्य पिछडे़ वर्ग के युवक/युवतियों को आनलाईन आवेदन विभागीय बेवसाईट- backwardwelfare up.in एवं obccomputertraining.upsdc.gov.in पर आनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 25 जुलाई तक निर्धारित है। जिसमें आनलाइन आवेदन करते समय जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र (ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र दोनों मे वार्षिक आय रूपये एक लाख तक निर्धारित है), जाति/आय प्रमाण पत्र बोर्ड आफ रेवेनयू, ई-डिस्ट्रिक्ट की बेवसाइट पर होना अनिवार्य है। हाईस्कूल प्रमाण पत्र, इण्टरमीडिएट प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की छायाप्रति। आनलाईन आवेदन करने के उपरान्त भरे गये आवदेन की प्रति प्रमाणित करते हुए समस्त अभिलिखों सहित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के कार्यालय में 25 जुलाई तक सायं 05 बजे जमा करना सुनिश्ति करें। यह जानकारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजीव कुमार यादव ने दी है।



Comments