बलिया। प्रदेश में भूल संसाधनों के अनियत्रित ढ़ग से दोहन के कारण गिरते भूगर्भ जल स्तर एवं उस पर आसन्न संकट को दृष्टिगत रखते हुए इसके सुरक्षा संरक्षण प्रबन्धन विवेकपूर्ण उपभोग एवं विकास तथा विनियमित दोहन के प्रति जन-सामान्य में जागरूकता लाने की दृष्टि से इस वर्ष 16 से 22 जुलाई के मध्य भूजल सप्ताह का आयोजन किया गया है। जिसका मुख्य बिन्दु जल संरक्षण है एक संकल्प नही है इसका कोई विकल्प के माध्यम से जल बचाने वाले विशेष अभियान से जल संरक्षण व उपयोगिता के बारे में विभिन्न विभागों द्वारा जन जागरण करने की तैयारी की जा रही है। भू-गर्भ जल संरक्षण के लिए वर्षा के जल संरक्षण कर उपयोग व भूगर्भ जल पर कम आश्रित होना ही इस कार्य का उददेश्य है। जिस पर मा0 मुख्यमंत्री द्वारा 22 जुलाई को जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों के साथ बी0सी0 के माध्यम से मीटिंग सुनिश्चित है। यह जानकारी सहायक अभियन्ता, ल0 सिं0 अधिकारी एसएस यादव ने दी है।
0 Comments