सघन टिकट जाँच अभियान के दौरान 25 अवैध वेंडर समेत कुल 920 यात्री बिना टिकट पकड़ाए तथा पकड़े गए यात्रियों से रेल राजस्व के रूप में (छह लाख रूपये) 6,00,000 रु वसूल किया गया


वाराणसी; 07 जुलाई, 2021 : वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री संजीव शर्मा के निर्देशन में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर बिना टिकट यात्रियों/अनियमित यात्रियों की रोकथाम हेतु सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री ए.के.सुमन द्वारा टिकट जाँच अभियान चलाया गया। इसके अंतर्गत आज सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री ए.के.सुमन के नेतृत्व में मंडुवाडीह, वाराणसी सिटी, औडिहार, मऊ एवं आजमगढ़ स्टेशन को आधार बनाकर प्रयागराज-वाराणसी, वाराणसी-भटनी, मऊ -शाहगंज, मऊ-बलिया एवं औडिहार-छपरा रेल खण्ड पर चलने वाली गाड़ियों पर सघन टिकट जाँच अभियान आयोजित किया गया। इस जाँच टीम में 18 टिकट जाँच कर्मचारी शामिल थे। इस अभियान में  उक्त  रेल खण्ड से गुजरने वाली गाड़ियों शिवगंगा एक्सप्रेस, नई दिल्ली-मंडुवाडीह सुपरफास्ट एक्सप्रेस, मंडुवाडीह-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, काशीविश्वनाथ एक्सप्रेस, बुंदेलखंड एक्सप्रेस, लिक्ष्वी एक्सप्रेस, लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस, गोदान एक्सप्रेस, ताप्तीगंगा एक्सप्रेस, दुर्ग-सारनाथ एक्सप्रेस, काशीदादर एक्सप्रेस, कृषक एक्सप्रेस, कैफियत एक्सप्रेस, छपरा इन्टरसिटी एक्सप्रेस एवं आधा दर्जन पैसेंजर गाड़ियों को जाँच दल-टिकट जाँच कर्मियों की सहायता से नाकाबंदी कर जाँच किया गया ताकि अवैध वेंडर, बिना टिकट/अनियमित टिकट लेकर यात्रा करने वाले तथा बिना बुक कराए भारी सामान लिया हुआ कोई यात्री बच कर ना निकल पाए।

इस टिकट जाँच अभियान के दौरान 25 अवैध वेंडर समेत कुल 920 यात्री बिना टिकट पकड़ाए तथा पकड़े गए यात्रियों से रेल राजस्व के रूप में (छह लाख रूपये) 6,00,000 रु वसूल किया गया।

वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक श्री संजीव शर्मा ने आम यात्रियों से अपील की है  कि यात्री अपनी यात्रा के दौरान स्टेशन अथवा ट्रेनों में साफ-सफाई का ध्यान देवें, मास्क लगायें, कोरोना नियमों का पालन करें और उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें। इसके साथ यह भी अपील की है की यात्री गण कोरोना उचित व्यवहार अपना कर स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरे यात्रियों को भी सुरक्षित रखें। यात्रियों  के सुखद यात्रा हेतु वाराणसी मंडल हर संभव प्रयास करने हेतु प्रतिबद्ध है।                                                                    

अशोक कुमार
जन सम्पर्क अधिकारी, वाराणसी। 



Comments