लखनऊ मंडल : डीआरएम डा0 मोनिका अग्निहोत्री ने किया बादशाहनगर स्टेशन का निरीक्षण









लखनऊ 23 जुलाई 2021। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री ने आज अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) श्री संजय यादव एवं शाखा अधिकारियों की उपस्थिति में बादशाहनगर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विकास तथा निर्माण कार्यो के सम्बन्ध में द्वितीय प्रवेशद्वार पर हो रहे कार्याे की प्रगति व अद्यतन स्थिति तथा विकास योजनाओ का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्यो की गुणवत्ता एवं गति बढ़ाने का निर्देश दिया।  

इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक ने बादशाहनगर स्थित रेलवे कालोनियों में आवासों में रह रहे रेल कर्मियों एवं उनके परिजनों से उनकी समस्याओं व आवश्यकताओं के सम्बन्ध में चर्चा की तथा रेलवे कॉलोनी के आवासों तथा सडकों की समग्र रूप से मरम्मत एवं उन्नयन कार्य विद्युत आपूर्ति, जल-निकासी तथा साफ-सफाई हेतु सम्बंधित शाखाधिकारियों से एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए।

इसके उपरांत मण्डल रेल प्रबन्धक ने बादशाहनगर मनोरंजन केन्द्र में टीकाकरण शिविर का निरीक्षण किया। उन्होने टीकाकरण अभियान को प्रभावी एवं सफल बनाने के लिए सभी रेल कर्मचारियों एवं उनके परिवारीजनों से टीका लगवाने की अपील की।

अगले चरण में मण्डल रेल प्रबन्धक ने ऐशबाग स्थित रेलवे लोको कालोनी, ऐशबाग नेहरूनगर कालोनी एवं न्यू ऐशबाग कालोनी का निरीक्षण किया। रेलवे कॉलोनी में आवासों में रह रहे रेल कर्मियों एव उनके परिवारों से उनकी समस्याओं को सुना तथा उनकी समस्याओं का समय से निराकरण करने की त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देश दिया। मण्डल रेल प्रबन्धक के कालोनी निवासियों की समस्याओं का निराकरण ’’शिकायत निवारण ’एप’’ के माध्यम से किए जाने का निर्देश दिया। जिससे शिकायतकर्ता की समस्याओं का पूर्ण रूप से संतोषजनक निदान हो सके।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 संजय श्रीवास्तव, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/समन्वय श्री सुमित वत्स, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर धनंजय मिश्रा, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/तृतीय श्री विपिन कुमार यादव, उपमुख्य इंजीनियर/निर्माण राजेन्द्र प्रसाद, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 चारू, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डा0 संजय तिवारी, सहायक इंजीनियर/लाइन ब्रह्मानन्द, सहायक मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर अविनाश उपाध्याय, एवं अन्य सुपरवाईजर्स व स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित थे।


जन संपर्क अधिकारी
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ 



Comments