रारेपु/छपरा, अआशा/छपरा व सीपीडीटी टीम/रेसुबल/छपरा द्वारा ट्रेनों में रिज़र्वेशन कराकर चलने व यात्री सामानों की चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 02 शातिर अपराधियों की अवैध कट्टे व चोरित मोबाइल के साथ गिरफ्तारी





वाराणसी।  दिनाँक 11.07.21 की रात्रि में गाड़ी संख्या 09050 (समस्तीपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनल) के कोच संख्या S- 13/14/15 से चार यात्रियों* (1) महिला यात्री सुलेखा पोद्दार का एक लेडीज पर्स जिसमें एक कान की बाली, नाक की कील व नगद ₹ 12000/- था (2) महिला यात्री निक्की सिंह का लेडीज पर्स जिसमें नगद रुपया 2200/- एक नोकिया की कीपैड मोबाइल व आधार कार्ड (3) यात्री जय मंगल पंडित का लेडीज पर्स जिसमें एक कान की बाली वह नगद ₹ 3200/- था (4) महिला यात्री रितु चौधरी का एक लेडीज पर्स जिसमें कान का झाला, एक पायल, एक बच्ची का पायल, एक सैमसंग का टच स्क्रीन मोबाइल, मंगलसूत्र व नगद ₹3000/- की *चोरी की घटना के संबंध* में रारेपु/छपरा पर प्राथमिकी दर्ज कर मामला रारेपु/सोनपुर को स्थानांतरित किया गया था, जहाँ मु.अ. सं. 62/21 u/s 379 ipc दर्ज है। उक्त मामले में *महिला यात्री सुलेखा पोद्दार w/o राजेश पोद्दार r/o करीमनगर, थाना- मोहद्दीपुर, जिला- समस्तीपुर* का 01 अदद *चोरित मोबाइल नम्बर 8298118831 अभी चालू हालत में होने* व उसकी करेंट लोकेशन हाजीपुर (बिहार)में होने तथा चोरित ATM कार्ड व अन्य कागजात को वापस करने के संबंध में एक अन्य द्वारा यात्री से संपर्क करने व उस संपर्क किये नम्बर की लोकेशन छपरा होने के कारण तुरंत *रारेपु/छपरा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, सीआईबी/छपरा उप निरीक्षक संजय कुमार राय व CPDT टीम/रेसुबल/छपरा उप निरीक्षक अबु फरहान गफ्फार व मामले के जांचकर्ता स.अ. नि. राजेश कुमार सिंह साथ स्टाफ* द्वारा *निरीक्षक/अआशा/छपरा, निरीक्षक/रारेपु/छपरा व सोनपुर* के सुपरविजन व मार्गदर्शन में अपराधियों की धरपकड़ व चोरित सामान की बरामदगी हेतु रारेपु/छपरा व सोनपुर के सहयोग से सीआईबी/छपरा द्वारा इकठ्ठा की गई आसूचना के आधार पर पूर्व के कई घटनाओं में शामिल रहे *शातिर अपराधी अनमोल दास s/o उमाशंकर दास r/o चक विजगानी, दिग्घिकलां, थाना- सदर हाजीपुर, जिला- वैशाली* के *नए गैंग के साथ गाड़ियों में रिज़र्वेशन कराकर चोरी की घटनाओं में शामिल होने* की जानकारी प्राप्त हुई। उसके *मोबाइल नंबर व नाम से गाड़ियों में किये गए रिजर्वेशन के बाबत आईआरसीटीसी व प्रबल से प्राप्त डेटा के विश्लेषण* से ज्ञात हुआ कि उक्त अपराधियों का सरगना अनमोल दास दिनाँक 11.07.21 की रात्रि में पुनः *नई वारदात करने के सम्बंध में कुछ अन्य साथियों के साथ गाड़ी संख्या 09060 से हाजीपुर से शाहगंज* तक गया हुआ है तथा उक्त गैंग वापसी में शाहगंज से पुनः *किसी गाड़ी से छपरा होते हुए हाजीपुर जायेगा*। जिसके आधार पर सभी द्वारा संयुक्त रूप से दिनाँक 12.07.21 को शाहगंज से छपरा आने वाली गाड़ियों में छपरा स्टेशन पर गोपनीय रूप से घेराबंदी कर निगरानी की जाने लगी। इसी दौरान *उक्त रुट से आने वाली प्रथम गाड़ी संख्या 05116 डाउन (पुरानी दिल्ली-छपरा)* के समय करीब 13.20 बजे छपरा प्लेटफार्म नं. 05 पर आगमन पर निगरानी के दौरान पश्चिमी फुटओवर ब्रिज के पास *02 व्यक्ति चेकिंग देखकर भागने का प्रयास* किये, जिन्हें हिकमत अमली से मौके पर घेरकर पकड़ लिया गया। पूछताछ में उनके द्वारा अपना नाम पता (1) *अनमोल कुमार s/o उमाशंकर दास, r/o चक विजगानी, थाना- सदर, जिला- वैशाली, उम्र- 29 वर्ष* व (2) *मंगल सिंह s/o नारायण सिंह, r/o बलरामपुर, थाना- निगोही, जिला- शाहजहांपुर, उम्र- 30 वर्ष* बताये। जिनकी मौके पर *तलाशी के दौरान उनके पास से 01 अदद देशी कट्टा, 02 पीस 01 फुट का नुकीला पेचकस, 01 मोटे लोहे का 01 फुट का खंती, 01 पैकेट व्हिस्की 8 pm व 04 अदद चोरित मोबाइल टचस्क्रीन (02 रेडमी, 01 वीवो, 01 सैमसंग J-7) सभी कीमती करीब 75000/- रुपये बरामद* हुआ। 

पूछताछ में दोनों द्वारा बताया गया कि उनका चलती ट्रेनों में यात्री सामानों की चोरी करने का *एक अंतरराज्यीय गिरोह* है, जिसमे उनके अलावे तीन अन्य (1) चंदन दास s/o उमाशंकर दास, r/o चक विजगानी, थाना- सदर, जिला- वैशाली (2) राहुल कुमार s/o त्रिलोकीनाथ r/o बरुतपुर, थाना- दिघवारा, जिला- छपरा व (3) मुकेश कुमार s/o अज्ञात, r/o खइला देसरी, जिला- मुजफ्फरपुर शामिल हैं। जो आज भी हम लोगों के साथ पीछे की तरफ इसी ट्रेन में थे लेकिन धरपकड़ देखकर भाग गए होंगे। सभी मिलकर अपराध की योजना बनाते हैं और पकड़े जाने से बचने के लिए वारदात वाली गाड़ियों में *अपनी आईआरसीटीसी आईडी से रिजर्वेशन* कर लेते हैं ताकि कोई शक न करे। उनके द्वारा *हाजीपुर- गोरखपुर, हाजीपुर- शाहगंज, हाजीपुर-प्रयागराज रेलमार्गों पर चलने वाली गाड़ियों में चोरी की घटनाएं* की जाती हैं। बरामद हथियार यात्रियों को डराने व अपनी सुरक्षा के लिए रखते हैं। ट्रेनों में यात्रियों द्वारा लगाए गये अटैची लॉक व चैन आदि को तोड़ने के लिए बड़े पेचकस रखते हैं जो कभी मौके पर हथियार की तरफ भी इस्तेमाल हो जाये। *सभी द्वारा मिलजुलकर दिनाँक 10/ 11.07.21 की रात्रि में गाड़ी संख्या 09050 में गोल्डगंज के पास कई यात्रियों का सामान चुराये थे*, जो राहुल व मुकेश के पास रखा हुआ है। उक्त पकड़े गए अपराधी *अनमोल कुमार की पहचान घटना में पीड़ित यात्री रितु चौधरी द्वारा व्हाट्सएप पर भेजे गए फ़ोटो के आधार* पर की गई। उक्त के बाबत गिरफ्तारशुदा दोनों व फरार तीनों उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध *रा.रे.पु/छपरा पर मु.अ. संख्या 76/21 u/s 25(1-b)a/26(ii)/35 आर्म्स एक्ट, 30(a) बिहार मद्य निषेध उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 व 414 IPC दिनाँक 12.07.21 पंजीकृत* किया गया, जिसकी जांच स.अ. नि. संजय कुमार महाराज/रारेपु/छपरा द्वारा की जायेगी। पकड़ा गया अनमोल कुमार ही गैंग का मुख्य सरगना व शातिर अपराधी है, जिसके विरुद्ध पूर्व में रारेपु/छपरा पर अपराध सं. 03/18 u/s 379 IPC दिनाँक 07.01.18 व कई मामले रारेपु/हाजीपुर पर भी दर्ज है। फरार तीनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास जारी है।



Comments