योगी सरकार ने कई IAS अधिकारियों के किए तबादले, नहीं हटाए अलीगढ़ DM, देखें लिस्ट-

 


लखनऊ। योगी सरकार ने एकबार फिर तबादला एक्सप्रेस चलाई है । कई जिलों के डीएम हटाए हैं। ज़हरीली शराब कांड के बाद से भाजपा नेताओं के निशाने पर चल रहे अलीगढ़ डीएम इस लिस्ट में शामिल नहीं हैं। डीएम का रसूख फिर चला हैं।

इनके हुए ट्रांसफर –

-बीएल मीणा प्रमुख सचिव समाज कल्याण व अल्पसंख्यक कल्याण से प्रमुख सचिव सहकारिता।

 -एमवीएस रामीरेड्डी प्रमुख सचिव सहकारिता से प्रमुख उद्यान।

-मनोज सिंह प्रमुख सचिव उद्यान से प्रमुख सचिव वन।

-सुधीर गर्ग प्रमुख सचिव वन से प्रमुख सचिव पशुधन, दुग्ध विकास मत्स्य व समन्वय।

-सुभाष चंद शर्मा मंडलायुक्त झांसी से प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा।

-अजय शंकर पांडे डीएम गाजियाबाद से मंडलायुक्त झांसी।

-के. रविंद्र नायक प्रमुख सचिव व आयुक्त ग्राम विकास से प्रमुख सचिव समाज कल्याण व अल्पसंख्यक कल्याण।

-आरके सिंह डीएम मुरादाबाद से डीएम गाजियाबाद।

-अंकित अग्रवाल उपाध्यक्ष प्रयागराज विकास प्राधिकरण से जिला अधिकारी एटा।

-विभा चहल डीएम एटा से अपर निदेशक आईसीडीएस।

-बाल कृष्ण त्रिपाठी विशेष सचिव पंचायती राज से डीएम अमरोहा।

-शैलेंद्र सिंह डीएम खीरी से डीएम मुरादाबाद।

-अरविंद चौरसिया अपर निदेशक आईसीडीएस से डीएम खीरी।

-उमेश मिश्रा डीएम अमरोहा से डीएम बिजनौर।

-आरके पांडे डीएम बिजनौर से विशेष सचिव आबकारी।

-एनजी रवि सचिव व महानिदेशक पर्यटन से मंडलायुक्त गोरखपुर।

-जयंत नार्लिकर मंडलायुक्त गोरखपुर से अपने मूल कैडर में वापस।




Post a Comment

0 Comments