लखनऊ मंडल : मनीष पांडेय की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टला

लखनऊ 24 जून 2021। आज दोपहर, समय लगभग 12.05 बजे, बंदरियाबाग स्थित पूर्वोत्तर रेलवे अधिकारी क्लब लखनऊ में केयर टेकर द्वारा दैनिक साफ-सफाई के दौरान क्लब के अन्दर लगे एक एयर कंडीशनर को टेस्टिग के लिये चालू करने पर उसकी इन्डोर यूनिट में हुई स्पार्किंग से अचानक आग पकड़ ली और पूरे हाल में धुआ भर गया। केयर टेकर मनीष पांडेय द्वारा त्वरित अपने विवेक का इस्तमाल करते हुये क्लब परिसर में पड़ी बालू एवं फायर बाल का इस्तमाल करके आग बुझाने का प्रयास किया गया एवं साथ ही साथ इसकी सूचना क्लब मैनेजर, इंजीनियरिंग व विद्युत् विभाग के सुपर वाइजरों तथा क्लब के सचिव व वरिष्ठ मंडल सिग्नल व दूरसंचार इंजीनियर श्री सत्यदेव पाठक को दीं। क्लब सचिव व श्री सत्यदेव पाठक 12.15 बजे क्लब पहुचे और तुरन्त ही इसकी सूचना फायर ब्रिग्रेड को दी। फायर बिग्रेड के आने के पूर्व क्लब के केयर टेकर एवं वहां पर उपलब्ध कर्मचारियों द्वारा जो भी आसपास ज्वलनशील पदार्थ थे जैसे लकड़ी का समान, परदे को खोलकर अलग किया गया एवं धुंए के गुब्बार को बढ़ता देख सभी खिडकी, दरवाजे खोल कर वेंटिलेशन कराया गया। फायर बाल एवं फायर एक्सटीन्गुइशेर द्वारा तब तक आग पर काबू पाया जा चुका था। फायर ब्रिग्रेड लगभग 12.25 पर पहुंची और उनके द्वारा विधिवत् क्लब को चेक किया गया और प्रमाणित किया गया की आग पूरी तरह से बुझ चुकी है। इस घटना से किसी प्रकार की जानमाल की हानि नही हुयी है, केवल 01 अदद एयर कंडीशनर की इन्डोर यूनिट की क्षति हुयी। इस तरह क्लब केयर टेकर, क्लब प्रबन्धन एवं कर्मचारियों की सूझबूझ से मात्र 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया तथा एक संभावित दुर्घटना को रोक लिया गया। 

मंडल रेल प्रबन्धक डा. मोनिका अग्निहोत्री के निर्देश पर अपर मंडल रेल प्रबंधक/प्रशासन श्री राघवेंद्र कुमार ने वरिष्ठ मंडल सिग्नल व दूरसंचार इंजीनियर श्री सत्यदेव पाठक, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर श्री घनन्जंय मिश्रा एवं अन्य अधिकारियों के साथ घटना स्थल पर तत्काल पहुँच कर जायजा लिया एवं कर्मचारियों की सूझबूझ व तत्परता की सराहना की।

जन संपर्क अधिकारी
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ। 







                                                


Post a Comment

0 Comments