निर्जला एकादशी पर क्‍यों जरूरी मानी जाती तुलसी की पूजा, जानिए पूजाविधि


निर्जला एकादशी  2021 तुलसी पूजा :  ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली एकादशी तिथि को निर्जला एकादशी के नाम से जाना जाता है. यू्ं तो साल भर में 24 एकादशी आती हैं लेकिन कुछ एकादशी काफी खास होती हैं. इन खास एकादशी में से एक है निर्जला एकादशी. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. निर्जला एकादशी का व्रत बिना पानी के रखा जाता है. इस साल निर्जला एकादशी 21 जून 2021 को मनाई जाएगी. निर्जला एकादशी के दिन तुलसी पूजन का खास महत्व होता है. ऐसे में आइए जानते हैं इस दिन तुलसी पूजन का महत्व और पूजा विधि-

निर्जला एकादशी पर तुलसी पूजन का महत्व 

तुलसी की पूजा हिंदू धर्म में काफी समय पहले से चली आ रही है. सTभी हिंदू घरों में तुलसी के पौधे की खास पूजा की जाती है. सभी एकादशी के दिन तुलसी की खास पूजा की जाती है. वहीं यदि बात निर्जला एकादशी की करें तो इस दिन भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की जाती है और भगवान विष्णु को तुलसी अति प्रिय है इसलिए इस दिन तुलसी पूजन का काफी महत्व होता है. तुलसी को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. माना जाता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा होता है वहां देवी-देवताओं का वास होता है.

निर्जला एकादशी के दिन इस विधि से करें तुलसी की पूजा

– तुलसी की पूजा करने के लिए सुबह जल्दी उठे और स्नान करें.

– इसके बाद तुलसी के पौधे में साफ पानी या गंगाजल चढ़ाएं.

– इसके बाद दीपक जलाएं और तुलसी पर हल्दी और सिंदूर चढ़ाएं.

– महाप्रसाद जननी सर्व सौभाग्यवर्धिनी, आधि व्याधि हरा नित्यं तुलसी त्वं नमोस्तुते.. इस मंत्र का जाप करें.




Comments