लखनऊ 25 जून 2021। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के बढ़नी स्टेशन पर दिनांक 24 जून 2021 को स्टेशन स्थित प्लेटफार्म पर कार्यरत वाणिज्य कर्मचारियों को दो किशोरवय बच्चे जिनकी उम्र लगभग 12 से 13 वर्ष थी अकेले परेशान हालत में रोते बिलखते दिखाई दिये। उनसे सहानुभूतिपूर्वक पूछताछ करने पर उन्होंने बताया की वह घर से भटककर स्टेशन पहुच गये हैं और अपनी माता से मिलने मुम्बई जाना चाहते है। बच्चों ने अपनी बुआ का मोबाइल नंबर बताया जो औदही जिला सिद्धार्थनगर में रहती हैं।
तत्पश्चात वाणिज्य कर्मचारियों द्वारा बच्चों की बुआ से संपर्क कर के उनके पिता को सूचित किया गया तथा चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर भी सूचना दी गई। आवश्यक कागजी कार्यवाही पूर्ण करते हुए दो स्थानीय गवाहों के समक्ष दोनो बच्चों को उनकी बुआ एवं पिता को सौंपा गया। इस दौरान स्टेशन पर बच्चों को खाना एवं स्नैक्स दिए गए।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अम्बर प्रताप सिंह ने उक्त कार्य के लिए कर्मचारियों की सूझबूझ व तत्परता की सराहना की। मंडल रेल प्रबन्धक डा. मोनिका अग्निहोत्री ने इस नेक एवं मानवीय कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा संबंधित वाणिज्यिक कर्मचारियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की।
0 Comments