गोरखपुर 11 जून, 2021: प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वाेत्तर रेलवे श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव ने 11 जून, 2021 को वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्तों, सहायक सुरक्षा आयुक्तों एवं 80 बल कर्मियों के साथ सुरक्षा सम्मेलन किया। प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने सभी बल कर्मियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोविड महामारी के इस विषम परिस्थिति में आप सभी ने रेल यात्रियों सुरक्षा, सहायता के साथ-साथ रेलवे सम्पत्ति की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए रेल यात्री एवं उनके सामानों की सुरक्षा के साथ-साथ महिला यात्रियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया।
श्री श्रीवास्तव ने बल सुरक्षा सम्मेलन में बल सदस्यों द्वारा उठायें गये ग्रीवान्स को तत्काल निवारण करने हेतु आश्वास दिया। उन्होंनें महानिदेशक, रेलवे सुरक्षा बल, रेलवे बोर्ड द्वारा सुरक्षा सम्बन्धी परिपत्रों में दिये गये निर्देश के अनुसार कार्य करने पर विशेष बल दिया।
0 Comments