बलिया। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी आर0एस0 प्रजापति ने बताया है कि जनपद में सी0बी0सी0 योजना के अंतर्गत वित्त पोषित इकाई जिनके द्वारा अभी तक ऋण का भुगतान नहीं किया गया है उनके लिए सुनहरा अवसर है कि वे इकाइयां बकायेदार केवल मूलधन ऋण कार्यालय में संपर्क कर जमा कर सकते हैं। उक्त तिथि के उपरांत किसी भी प्रकार की सुविधा मान्य नहीं होगी और समस्त ऋण पर ब्याज एवं दंड ब्याज जमा करना होगा। जिसकी वसूली तहसील के माध्यम से आरसी द्वारा एकमुश्त की जाएगी। सीबीसी योजना में जो बकायेदार अपना संपूर्ण धनराशि एक मुश्त समाधान योजना में जमा करना चाहते हैं वे कार्यालय से संपर्क कर संपूर्ण अवशेष राशि का 15 प्रतिशत जमा करते हुए अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत करेंगे जो मुख्यालय से अनुमोदन के उपरांत अवशेष धनराशि एकमुश्त जमा करना होगा।
0 Comments