बलिया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना संचालित है। इस योजना के अंतर्गत 18 से 40 वर्ष के हाईस्कूल पास युवा सेवा क्षेत्र के लिए अधिकतम रुपये 10 लाख एवं उद्योग क्षेत्र के लिए अधिकतम 25 लाख बैंक के माध्यम से ऋण प्राप्त कर उधम स्थापित कर अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकते हैं। इसके अंतर्गत बैंक द्वारा ऋण प्राप्त होने के उपरांत कुल प्रोजेक्ट धनराशि पर 25 प्रतिशत अधिकतम रुपये 6.25 लाख मार्जिन सब्सिडी देय है। इच्छुक उद्यमी वेबसाइट-diupmsme.upsdc.gov.in पर 26 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उधमिता विकास केंद्र ने दी है।
0 Comments