लखनऊ 02 जून 2021। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में कोरोना की वैक्सीन के टीकाकरण का कार्य, रेलवे मेडिकल टीम एवं राज्य सरकार द्वारा गठित चिकित्सीय टीम द्वारा अभियान चलाकर किया जा रहा है। लखनऊ स्थित बादशाहनगर मण्डल चिकित्सालय तथा उप मण्डलीय रेलवे चिकित्सालय, गोण्डा में वैक्सीनिशन सेन्टर संचालित किये जा रहे हैं। जहाॅ पर नियमित रूप से रेलवे कर्मचारियों उनके परिवारीजनों का टीकाकरण सम्पन्न किया जा रहा है। टीकाकरण अभियान को प्रभावी एवं सफल बनाने के लिए रेल कर्मचारियों एवं उनके परिवारीजनों हेतु लखनऊ स्थित मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय, ऐशबाग पाॅली क्लीनिक, डीजल लाबी गोरखपुर तथा नानपारा स्थित हेल्थ यूनिट में विशेष टीकाकरण शिविर लगाया गया है। डीजल लाबी गोरखपुर में विगत 03 दिनों से चल रहे टीकाकरण शिविर में 500 रेल कर्मियों का तथा आज नानपारा हेल्थ यूनिट में 101 रेल कर्मचारियो का टीकाकरण किया गया। रेल कर्मचारियों’ एवं उनके परिवारीजनों के जीवन एवं स्वास्थ्य की सुरक्षा हेतु टीकाकरण तीव्र गति से अधिकाधिक संख्या में किया जा रहा है। इसी क्रम में आने वाले दो-तीन दिवसों के अन्दर बहराइच हेल्थ यूनिट में विशेष टीकाकरण शिविर लगाया जायेगा तथा मण्डल में स्थित अन्य हेल्थ यूनिटों में भी टीकाकरण शिविर लगाये जाने की योजना प्रस्तावित है।
जनसंपर्क अधिकारी
0 Comments