महाप्रबन्धक ने लखनऊ, वाराणसी तथा इज्जतनगर के मण्डल रेल प्रबन्धकों के साथ की वर्चुअल समीक्षा बैठक

 


गोरखपुर, 01 जून, 2021: महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे श्री विनय कुमार त्रिपाठी ने 01 जून, 2021 को सभी विभागाध्यक्षों एवं लखनऊ, वाराणसी तथा इज्जतनगर के मण्डल रेल प्रबन्धकों के साथ वर्चुअल रूप से समीक्षा बैठक की। बैठक को सम्बोधित करते हुये महाप्रबन्धक श्री त्रिपाठी ने मुख्यालय एवं तीनों मंडलों पर 18 से 44 आयु के रेलकर्मियों के वैक्सीनेशन कार्यक्रम में तेजी लाने का निर्देश दिया, ताकि कम से कम समय में कर्मचारियों को कोरोना से बचाव हेतु वैक्सीनेशन का कार्य पूर्ण हो सके। 

महाप्रबन्धक श्री त्रिपाठी ने मंडलीय चिकित्सालयों में सभी आवश्यक सुविधाओं से युक्त पीडियाट्रिक वार्ड बनाये जाने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया। उन्होंने ललित नारायण रेलवे चिकित्सालय में विकसित किये जा रहे पीडियाट्रिक वार्ड का कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। 

पूर्वोत्तर रेलवे पर संरक्षा की समीक्षा करते हुये महाप्रबन्धक ने समपारों पर इन्टरलाॅकिंग का कार्य चरणबद्ध रूप से निर्धारित समयावधि में पूर्ण किये जाने पर बल दिया। गाड़ियों के संरक्षित एवं निर्बाध संचलन हेतु रेलवे ट्रैक के किनारे लगे पेड़ जो कि संरक्षित ट्रेन संचलन की दृष्टि से संवेदनशील हैं, उनका संयुक्त सर्वे कर निस्तारित करने का निर्देश दिया। मालगाड़ियों की औसत गति बढ़ाने के क्रम में श्री त्रिपाठी ने अधिक संख्या में क्रैक मालगाड़ियों के चलाये जाने पर बल दिया। 

उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को यात्रियों की बढ़ती संख्या को दृष्टिगत रखते हुये अतिरिक्त मेल/एक्सप्रेस गाड़ियों के चलाये जाने की मांग का आकलन करने का निर्देश दिया तथा आवष्यकतानुसार ट्रेनों को बढ़ाने का प्रस्ताव बनाने हेतु भी निर्देषित किया। महाप्रबन्धक ने कर्मचारियों के प्रषिक्षण हेतु आनलाइन रिफ्रेशर कोर्स चलाये जाने पर बल दिया तथा यात्रियों की सहायता हेतु स्थापित ‘रेल मदद‘ एप एवं ‘सी.पी.जी.आर.ए.एम.‘ की समीक्षा की। 

बैठक में प्रधान वित्त सलाहकार श्रीमती तनुजा पाण्डेय ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से वर्तमान वित्त वर्ष में आय एवं व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। 

                                                      




Post a Comment

0 Comments