वाराणसी, 01 जून, 2021: रेलवे प्रशासन द्वारा वाराणसी मंडल के विभिन्न खंडों पर स्थित समपार फाटकों पर सीमित ऊँचाई के सब-वे निर्माण के लिये विभिन्न तिथियों को यातायात ब्लाॅक दिया जायेगा। फलस्वरूप निम्न गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं मार्ग परिवर्तन किया जायेगा।
*शार्ट टर्मिनेशन-*
- लखनऊ जं. से 05 जून, 2021 को चलने वाली 05008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी मऊ स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी।
- भटनी से 06 जून, 2021 को चलने वाली 05147 भटनी-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी औंड़िहार स्टेषन पर शार्ट टर्मिनेट होगी।
*शार्ट ओरिजिनेशन-*
- वाराणसी सिटी से 06 जून, 2021 को चलने वाली 05007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. विशेष गाड़ी मऊ स्टेशन से चलायी जायेगी।
- मऊ से 06 जून, 2021 को चलने वाली 05137 मऊ-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित विशेष गाड़ी वाराणसी सिटी से चलायी जायेगी।
- वाराणसी सिटी से 06 जून,2021 को चलने वाली 05148 वाराणसी सिटी-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी औड़िहार से चलायी जायेगी ।
*मार्ग परिवर्तन-*
- नौतनवा से 06 जून, 2021 को चलने वाली 08202 नौतनवा-दुर्ग विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग औंड़िहार-वाराणसी सिटी-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-वाराणसी के रास्ते चलायी जायेगी।
- दुर्ग से 05 जून, 2021 को चलने वाली 05160 दुर्ग-छपरा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग प्रयागराज-जंघई-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-जंघई-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी।
*अशोक कुमार*
जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी।
0 Comments